देहरादून:मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट एक फरवरी को पेश करेगी. इस बजट से आम जनता का काफी उम्मीद है. भारतीय रेलवे को भी इस बजट से काफी उम्मीद है. हो सकता है इस बार बजट में रेलवे के लिए कोई महत्वपूर्ण निवेश लाया जाए.
उम्मीद की जा रही है कि इस बार के बजट में सरकार का फोकस रेलवे के विस्तार से लेकर उसे आधुनिक बनाने पर रहेगा. वित्तिय वर्ष में 2019-20 में रेलवे को 65837 करोड़ दिए गए थे, वहीं इस बार कयास लगाए जा रहे हैं कि रेलवे को इस बार 72000 रुपए मिलने की उम्मीद है.
पढ़ें- विकासनगर: महज रेफर सेंटर बने हॉस्पिटल, डॉक्टरों की कमी मरीजों पर पड़ रही भारी
रेलवे के लिहाज से देहरादून के लोगों को इस बार के बजट से क्या उम्मीदें हैं, इस पर ईटीवी भारत ने लोगों की राय जानी. इस दौरान कुछ लोगों ने कहा कि जिस तरह रेलवे में निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ाई जा रही है वो गलत है. उनका मानना है कि इससे रेल सेवा और महंगी होगी.
रेलवे को लेकर क्या चाहते हैं पहाड़ के लोग वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड और अन्य पर्वतीय राज्यों के परिपेक्ष्य में कुछ स्थानीय निवासियों का कहना था कि केंद्र सरकार को इस बार के बजट में पर्वतीय इलाकों में ट्रेनों के संचालन को बढ़ावा देने पर जोर देना चाहिए. ताकि दुरुस्त पहाड़ी इलाकों तक भी विकास आसानी से पहुंच सके. इसके साथ ही देश में बिछी रेलवे लाइनों का दोहरीकरण भी जरूरी है,. जिससे की आम नागरिक के लिए रेल यात्रा और सुखद हो सके.
पढ़ें- मेडिकल स्टोर पर चल रहा था प्रतिबंधित दवाइयों का खेल, छापेमारी में खुली पोल
इसके अलावा कुछ महिलाओं ने रेलवे में सुरक्षा का मुद्दा उठाया है. बजट में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी कुछ कदम उठाने चाहिए. सभी ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था होनी चाहिए.