डोईवाला: रेलवे स्टेशन पर रेल की पटरियों के बिछाने का कार्य चल रहा है. इसके लिए पटरियां बिछाने वाली आधुनिक मशीन से कार्य शुरू हो गया है. इस मशीन से रेल की पटरियों को बिछाना, लेवल करना, पटरियों के बीच की दूरी को बराबर करना, लंबे स्लीपरों को उठाना और फोर लाइन टेपिंग का कार्य किया जा रहा है. इंजननुमा मशीन डोईवाला रेलवे स्टेशन पर पटरियों के समतलीकरण का कार्य कर रही है. प्लेजर इंडिया नाम की यह इंजन नुमामशीन डोईवाला रेलवे स्टेशन पर पटरियों के समतलीकरण का कार्य कर रही है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि कई दशक बाद डोईवाला रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हो रहा है. अब इस रेलवे स्टेशन पर आधुनिक मशीनों से पटरियों को बिछाने का कार्य किया जा रहा है. इस स्टेशन के विस्तारीकरण के बाद यात्रियों को बेहद फायदा होगा. इसके साथ ही देश-विदेश के यात्री भी इस रेलवे स्टेशन पर आ जा सकेंगे.