उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोईवाला: आधुनिक मशीन से पटरी बिछाने का कार्य शुरू, बदलेगी तस्वीर - डोईवाला में मॉर्डन मशीन

डोईवाला रेलवे स्टेशन पर आधुनिक मशीन के द्वारा पटरियां बिछाने का काम किया जा रहा है. जिससे कार्य को गति मिल रही है.

machine in doiwala
आधुनिक मशीन से बिछाई जा रही रेलवे की पटरियां

By

Published : Jan 21, 2020, 7:59 AM IST

डोईवाला: रेलवे स्टेशन पर रेल की पटरियों के बिछाने का कार्य चल रहा है. इसके लिए पटरियां बिछाने वाली आधुनिक मशीन से कार्य शुरू हो गया है. इस मशीन से रेल की पटरियों को बिछाना, लेवल करना, पटरियों के बीच की दूरी को बराबर करना, लंबे स्लीपरों को उठाना और फोर लाइन टेपिंग का कार्य किया जा रहा है. इंजननुमा मशीन डोईवाला रेलवे स्टेशन पर पटरियों के समतलीकरण का कार्य कर रही है. प्लेजर इंडिया नाम की यह इंजन नुमामशीन डोईवाला रेलवे स्टेशन पर पटरियों के समतलीकरण का कार्य कर रही है.

आधुनिक मशीन से बिछाई जा रही रेलवे की पटरियां

स्थानीय लोगों ने बताया कि कई दशक बाद डोईवाला रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हो रहा है. अब इस रेलवे स्टेशन पर आधुनिक मशीनों से पटरियों को बिछाने का कार्य किया जा रहा है. इस स्टेशन के विस्तारीकरण के बाद यात्रियों को बेहद फायदा होगा. इसके साथ ही देश-विदेश के यात्री भी इस रेलवे स्टेशन पर आ जा सकेंगे.

ये भी पढ़ें:गलत इलाज के लिए पीड़ित ने ली कोर्ट की शरण, अस्पताल प्रबंधन को भेजा कानूनी नोटिस

बता दें कि डोईवाला रेलवे स्टेशन का कई दशक बाद कायाकल्प होने जा रहा है. इस स्टेशन से 30 गाड़ियों का आवागमन होता है. इसके साथ ही डोईवाला रेलवे स्टेशन पर आधुनिक मशीन से पटरियों के बिछाने और अन्य कार्य किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details