देहरादून:कैशलैस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के मकसद से अब रेलवे बोर्ड ने यूपीआई आईडी और भीम ऐप के माध्यम से रेलवे रिजर्वेशन कराने पर 5 प्रतिशत की छूट देने का फैसला लिया है. नवंबर 2016 में हुई नोटबंदी के बाद से ही केंद्र सरकार लगातार कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है. यही कारण है कि अब रेलवे बोर्ड ने भी रेलवे रिजर्वेशन पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने पर 5 प्रतिशत छूट देने का ऐलान किया है.
भारत सरकार के UPI ID और भीम ऐप से बुक करें रेल टिकट, मिलेगी इतनी छूट - 50 rupees maximum discount reservation bheem app
केंद्र सरकार और रेलवे बोर्ड ने यूपीआई आईडी और भीम ऐप के माध्यम से रेलवे रिजर्वेशन कराने पर 5 प्रतिशत की छूट देने का फैसला लिया है. अब ट्रेन से सफर करने वाले यात्री इसका लाभ उठा सकेंगे.
यह भी पढ़ें:वन दरोगा की भर्ती पर लगी रोक पर बोले हरक सिंह- बेरोजगार युवाओं के हित में होगा निर्णय
देहरादून रेलवे स्टेशन के निदेशक दिनेश चंद ठाकुर ने बताया कि यूपीआई आईडी या भीम ऐप के जरिए रेलवे रिजर्वेशन करने पर 5% की छूट दी जा रही है. इससे रेलवे रिजर्वेशन पर ऑनलाइन पेमेंट करने पर अधिकतम 50 रुपए की छूट मिल पाएगी. वहीं दूसरी तरफ यह छूट जनरल टिकट बुक करने पर नहीं मिलेगी. फिलहाल कैशलैस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार और रेलवे बोर्ड की यह बेहतर पहल है. इससे ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को काफी लाभ होगा.