देहरादून: लॉकडाउन के बाद कारखाने बंद हो गए थे और दिहाड़ी मजदूरों का काम छिन गया, जिससे उन्हें शहरों से पलायन कर गांवों की ओर जाना पड़ा था. लेकिन अनलॉक के जरिए सरकार जिंदगी को पटरी पर लाने में जुटी हुई है. देहरादून रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संचालन पूरी तरह से शुरू नहीं होने की वजह से रेल यात्रियों पर निर्भर होने वाले विभिन्न छोटे व्यापारियों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है.
अनलॉक के दूसरे चरण में भी दून रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसरा हुआ है. पूरे दिन में महज एक ट्रेन नैनी-दून एक्सप्रेस ही यात्रियों को लेकर रेलवे स्टेशन पहुंच रही है. जिसकी वजह से स्टेशन पर स्टॉल लगाने वाले छोटे व्यापारी, ऑटो रिक्शा चालक और टैक्सी चालक संकट के दौर से गुजर रहे हैं.
ईटीवी भारत की टीम ने जब देहरादून रेलवे स्टेशन का जायजा लिया तो सामान्य दिनों की अपेक्षा प्लेटफॉर्म पर मौजूद स्टॉल पर ताले जड़े हुए दिखे. इसके साथ ही वेटिंग एरिया में भी सन्नाटा पसरा मिला. ऐसे में अनलॉक-2 रेल यात्रियों पर निर्भर रहने वाले छोटे व्यापारियों और ऑटो-टैक्सी चालकों के लिए कोई राहत लेकर नहीं आया है.