देहरादून:अगर आप ट्रेन से सफर करने जा रहे है तो कोविड की वजह से बदले नए नियम जान ले. वर्ना आपकी भी मुश्किलें बढ़ सकती है. अब ट्रेन से हरिद्वार आने वाले यात्रियों को अपने साथ 72 घंटे पहले का आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लाना होगा, नहीं तो उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.
गौरतलब है कि पहले से ही उत्तराखंड में सड़क मार्ग से आने के लिए आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है. वहीं, अब कोविड की रोकथाम के लिए आईजी अपराध एवं कानून व्यवस्था ने राज्य में ट्रेन से आने वाले यात्रियों के लिए भी निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया है.
साथ ही उत्तराखंड की वेबसाइट http://smartcitydehradun.uk.gov.in पर पंजीकरण कराना भी अनिवार्य होगा. बता दे कि कोरोना की रोकथाम के लिए उत्तराखंड सरकार ने 25 जुलाई से 6 अगस्त तक चलने वाले कांवड़ मेला पर रोक लगा दी है. इसके बावजूद ट्रेनों, बस और निजी वाहनों से यात्री गंगाजल लेने हरिद्वार आ रहे हैं.