उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यात्रीगण ध्यान दें! देहरादून से सहारनपुर की दूरी होगी कम, शाकुंभरी देवी पहुंचना भी होगा आसान - Dehradun Saharanpur Rail Line

देहारदून से सहारनपुर और शाकुंभरी देवी मंदिर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि नई योजना के तहत रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल लाइन के सर्वें के लिए 2.3 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है. अब देहरादून से सहारनपुर तक वाया शाकुंभरी देवी मंदिर नई रेल लाइन बिछाई जाएगी.

Railway Minister Ashwini Vaishnaw
Etv Bharat

By

Published : Jun 25, 2023, 12:53 PM IST

Updated : Jun 25, 2023, 2:02 PM IST

देहरादून: रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब तक देहरादून से सहारनपुर जाने के लिए 112 किमी के रूट का सफर करीब तीन घंटे में पूरा करना पड़ता है, लेकिन अब देहरादून से सहारनपुर तक वाया शाकुंभरी देवी मंदिर नई रेल लाइन से यात्रा करने वालों को काफी सहूलियत मिलने वाली है.

दरअसल नई योजना के तहत देहरादून से सहारनपुर तक 81 किलोमीटर के रूट का सफर करीब डेढ़ घंटे में पूरा हो सकेगा. इसके लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल लाइन के सर्वें के लिए 2.3 करोड़ की धनराशि जारी कर दी है. साथ ही उन्होंने 18 महीने में डीपीआर तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं.

पहले चरण में सहारनपुर से शाकुंभरी देवी तक 40 किलोमीटर की लाइन बिछाई जाएगी और दूसरे चरण में शाकुंभरी देवी से हर्रावाला तक 41 किलोमीटर की लाइन बिछाई जाएगी. बता दें कि देहरादून से सहारनपुर के लिए सीधी रेलवे लाइन की मांग काफी समय से की जा रही थी, ताकि कम समय में सहारनपुर पहुंचा जा सके. साथ ही शाकुंभरी देवी में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग जाते हैं.

ऐसे में अब इस रेल मार्ग के बनने से श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने के लिए सीधी ट्रेन मिलेगी. हालांकि इस रेल मार्ग का निर्माण बेहद चुनौतीपूर्ण होगा, क्योंकि शिवालिक की पहाड़ियों वाले इस रूट पर रेल मार्ग बनाने के लिए रेलवे को 11 किलोमीटर लंबी टनल और 106 छोटे बड़े पुल बनाने पड़ेंगे.

पुराने रूट के अनुसार देहरादून से हररावाला होते हुए डोईवाला होकर कासरो से रायवाला फिर मोतीचूर से हरिद्वार होकर लक्सर से रुड़की होते हुए सहारनपुर तक ट्रेन जाती है. वहीं, नए रूट के अनुसार हर्रावाला से सेवला कलां होते हुए आरकेडिया ग्रांट होकर नयागांव से मिर्जापुर होते हुए शाकुंभरी देवी से बेहट होते हुए पिलखनी तक ट्रेन जाएगी.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में वंदे भारत एक्सप्रेस ने पकड़ी रफ्तार, रेल मंत्री और अजय भट्ट ने जमकर की तारीफ

रेलवे वाणिज्य अधिकारी एसके अग्रवाल ने बताया कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की ओर से रेलवे लाइन की मांग को देखते हुए पिलखनी मां शाकुंभरी देवी से देहरादून रेल मार्ग निर्माण की दिशा में कार्य शुरू कराया गया है और सर्वे के लिए बजट जारी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि 18 महीने में डीपीआर तैयार करने के भी निर्देश दिए गए हैं. साथ ही शिवालिक की पहाड़ियों के बीच से होकर गुजरने वाली नई रेल लाइन से देहरादून से सहारनपुर की बीच की दूरी करीब 42 किलोमीटर कम हो जाएगी.

ये भी पढ़ें:PM मोदी ने उत्तराखंड को दी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, बोले- देवभूमि विश्व की आध्यात्मिक चेतना का केंद्र बनेगी

Last Updated : Jun 25, 2023, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details