देहरादून: अनिल बलूनी ने 17 नवंबर 2020 को रेल मंत्री पीयूष गोयल को एक पत्र लिखा था. उन्होंने दिल्ली से कोटद्वार और दिल्ली से टनकपुर तक जन शताब्दी ट्रेन चलाने का आग्रह किया था. रेल मंत्री ने अनिल बलूनी के आग्रह को स्वीकार कर लिया है. जल्द ही दोनों स्थानों के लिये दिल्ली से जन शताब्दी रेल शुरू होगी.
पीयूष गोयल ने अनिल बलूनी के पत्र का जवाब देते हुए लिखा कि- 'मुझे आपके 17 नवंबर 2020 के पत्र का जवाब देते हुए खुशी हो रही है कि दिल्ली से कोटद्वार और दिल्ली से टनकपुर के बीच जन शताब्दी रेल चलाने का निर्णय लिया गया है. जल्द ही बताया जाएगा कि ये दोनों ट्रेनों कब से शुरू होगीं'. पीयूष गोयल ने आगे कहा कि- 'दोनों ट्रेनें रोजाना चलेंगी. हम यात्रियों की सुविधा का विशेष ख्याल रखेंगे'.