देहरादूनः रेलवे बोर्ड की टीम आज उत्तराखंड (Railway Board team on Uttarakhand tour) के दौरे पर रही. इस दौरान बोर्ड के सदस्यों ने देहरादून, ऋषिकेश समेत हरिद्वार के रेलवे स्टेशन (Uttarakhand railway station inspection) का निरीक्षण किया और यहां पर मौजूद सुविधाओं और व्यवस्था की जानकारी रेलवे के अधिकारियों से ली. इस दौरान रेलवे स्टेशन के विस्तार और विकास को लेकर भी विभिन्न योजनाओं से संबंधित जानकारियां भी बोर्ड की तरफ से ली गई.
रेलवे बोर्ड की टीम ने किया उत्तराखंड के विभिन्न रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
रेलवे बोर्ड की टीम ने उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. टीम ने स्टेशन पर मौजूद सुविधाओं और व्यवस्था की जानकारी रेलवे के अधिकारियों से ली.
भारतीय रेलवे बोर्ड के चेयरमैन पीके कृष्ण राव (Indian Railway Board Chairman PK Krishna Rao) की अध्यक्षता में आज बोर्ड के सदस्यों ने देहरादून समेत ऋषिकेश और हरिद्वार रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान बोर्ड के सदस्यों ने स्टेशन पर मौजूद साफ सफाई की व्यवस्थाओं को देखा. साथ ही यहां पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे के अधिकारी और कर्मचारियों की तरफ से की गई व्यवस्थाओं और काउंटर्स की स्थिति का जायजा लिया.
बोर्ड के चेयरमैन पीके कृष्ण राव के साथ रेलवे बोर्ड के सदस्य गीता ठाकुर भी इस निरीक्षण में शामिल रहीं. इस दौरान देहरादून रेलवे स्टेशन के विस्तार से संबंधित जानकारियां बोर्ड की तरफ से दी गई. दरअसल देहरादून रेलवे स्टेशन के कायाकल्प को लेकर 2.5 करोड रुपए की राशि जारी की जा चुकी है. इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर तमाम सुख-सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारियों को भी जाना गया. केंद्र सरकार की तरफ से रेल कनेक्टिविटी को बढ़ाने की दिशा में हो रहे प्रयास और उत्तराखंड के पर्यटन प्रदेश होने के नाते यहां पर नई रेल लाइन की प्रगति की भी जानकारी ली गई.