देहरादून: केंद्र सरकार की ओर से उत्तराखंड के लिए 1,780 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है. ये बजट साल 2020-21 के लिए पास किया गया है, जिससे प्रदेश में रेलवे विकास को गति मिल सके. वहीं, केंद्र सरकार की तरफ से इस बजट को स्वीकृति मिलने के बाद CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलवे मंत्री का आभार व्यक्त किया है.
दरअसल, प्रदेश की रेलवे का विकास करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से एक बड़ी सौगात मिली है. मोदी सरकार ने उत्तराखंड को रेलवे का विकास करने के लिए 1,780 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया है. प्रदेश में रेलवे का विकास बेहद जरूरी है. इसके लिए पिछले कुछ सालों में राज्य सरकार की ओर से केंद्र सरकार को कई प्रस्ताव दिए गए हैं. इसे देखते हुए केंद्र की ओर से राज्य में रेलवे के विकास को लेकर कई निर्णय भी लिए गए हैं.