विकासनगर: पछुवा दून क्षेत्र में तहसील प्रशासन व खनन विभाग की टीम एक्शन में है. टीम ने हिमाचल प्रदेश से आने वाली प्रतिबंधित खनन सामग्री व अवैध खनन पर छापेमारी की कार्रवाई की है. जिसमें 17 वाहनों पर जुर्माने की कार्रवाई करते हुए सात लाख के राजस्व की वसूली की गई है. इसके अलावा सहसपुर क्षेत्र के कैचींवाला में संचालित किए जा रहे स्क्रीनिंग प्लांट में भी भारी अनियमितताएं पाई गई. जिसके कारण प्लांट को सीज कर दिया गया है.
विकासनगर तहसील क्षेत्र के आदूवाला, ढकरानी, कैंचीवाला में एसडीएम विनोद कुमार के नेतृत्व में खनन और राजस्व विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान हिमाचल प्रदेश से उत्तराखंड में आने जाने वाली प्रतिबंधित खनिज सामाग्री व अवैध रूप से मिट्टी व खनिज का खनन करने के आरोप में 13 डंपर, तीन ट्रैक्टर, एक पिकअप जीप पर जुर्माना लगाया गया.
पढ़ें-सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे सभी