उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर में सिंगल यूज प्लास्टिक बेच रही दुकानों पर छापा, काटा चालान

उत्तराखंड उच्च न्यायालय द्वारा प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर सख्त हिदायत दी गई है. बावजूद इसके कई स्थानों पर प्लास्टिक सहित अन्य प्रतिबंधित सामग्री दुकानदारों द्वारा बेची जा रही है. इसी सिलसिले में विकासनगर के हरबर्टपुर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने बाजार में जाकर निरीक्षण किया एवं एक दुकान पर छापा मार कर प्रतिबंधित सामग्री को जब्त किया.

सिंगल यूज प्लास्टिक पर ईओ की कार्रवाई
सिंगल यूज प्लास्टिक पर ईओ की कार्रवाई

By

Published : Mar 25, 2023, 10:27 AM IST

Updated : Mar 25, 2023, 11:24 AM IST

विकासनगर में सिंगल यूज प्लास्टिक बेच रही दुकानों पर छापा

विकासनगर:शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक सहित 21 अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं पर बैन लगाने के बावजूद भी कई दुकानदार ना केवल इन वस्तुओं का स्टॉक जमाए बैठे हैं. बल्कि चोरी से इन प्रतिबंधित वस्तुओं को बेच भी रहे हैं. जिस पर आज नगर पालिका हरपालपुर के अधिशासी अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान छापेमारी कर एक दुकानदार पर ढाई हजार का जुर्माना लगाया और प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक व अन्य सामग्री को जब्त किया.

प्रतिबंधित सामग्री को जब्त कर लगाया जुर्माना:विकासनगर के हरबर्टपुर नगर पालिका की अगुवाई में नगर पालिका की टीम ने हरपालपुर बाजार में कई दुकानों पर निरीक्षण किया. इनमें से एक दुकान पर छापामारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. दुकानदारों में अचानक हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया. वहीं दूसरी ओर जब नगर पालिका की टीम ने दुकान की तलाशी ली तो उन्हें वहां भारी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक की थैलियां, डिस्पोजल, गिलास, थर्माकोल, प्लेट सहित सिंगल यूज प्लास्टिक के अंतर्गत प्रतिबंधित की गई अन्य सामग्री भी बरामद हुई. इसके चलते नगरपालिका की टीम ने बरामद माल जब्त करते हुए दुकानदार का मौके पर ही ₹2000 का चालान काट दिया. इसके बाद दुकानदार को हिदायत देकर छोड़ दिया गया.

उच्च न्यायालय के आदेश के अनुरूप कार्रवाई: अधिशासी अधिकारी भगवान सिंह बिष्ट ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में नगर पालिका में विगत कई वर्षों से चालान करने की कार्रवाई की जा रही है. जब से हाईकोर्ट के आदेश आए हैं, हमारी टीम द्वारा बाजार में नियमित निरीक्षण किया जाता है. निरीक्षण के दौरान हमने एक दुकान पर छापा मारा जिसमें उसकी दुकान से कई प्रकार के प्रतिबंधित आइटम निकले हैं. इस पर कार्रवाई करते हुए दुकानदार का ढाई हजार का चालान किया गया. जो प्रतिबंधित आइटम मिले हैं वह सारे सीज कर दिए गए हैं.
पढ़ें: विकासनगर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, 15 मकानों पर चला पीला पंजा

लोगों से की अपील: इसके साथ ही सभी नगर वासियों से अपील की है कि सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करें. हमारे नगर पालिका क्षेत्र में 21 आइटमों की एक सूची हर जगह प्रकाशित की गई है, जिनका इस्तेमाल प्रतिबंधित है.

Last Updated : Mar 25, 2023, 11:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details