उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई तेज, ढाबों और होटलों में की जा रही छापेमारी

रुड़की शराब कांड के बाद से आबकारी विभाग ने सबक ले लिया है. ऐसे में अब अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग बड़ी कार्रवाई कर रहा है.

अवैध शराब बेचने वालों पर शिकंजा

By

Published : Jun 15, 2019, 4:33 PM IST

विकासनगर: जिले में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है. शनिवार को कमिश्नर के आदेश पर आबकारी निरीक्षक चकराता की टीम ने साहिया बाजार में होटल और ढाबों में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक ढाबे से खाली खराब की बोलतें बरामद हुईं.

वहीं दूसरी ओर छापेमारी की सूचना पर होटल और ढाबों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. बावजूद इसके आबकारी विभाग के हत्थे कुछ नहीं लगा. मामले में आबकारी निरीक्षक चकराता सरोज पाल ने बताया कि कमिश्नर के आदेश अनुसार होटल-ढाबों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

अवैध शराब बेचने वालों पर शिकंजा

यह भी पढ़ें:गुप्ता ब्रदर्स के बेटों की 200 करोड़ की शाही शादी में न होगा नॉनवेज, न परोसी जाएगी शराब

इस दौरान एक ढाबे पर शराब की खाली बोलतें मिली. जिस पर सफाई देते हुए ढाबे के मालिक ने बताया कि राहगीरों द्वारा यहां शराब पी जाती है. इस पर उसे चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया. वहीं उन्होंने लोगों से नकली शराब को सेवन नहीं करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details