उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हुक्का बार में जाम और हुक्के के कश लगा रहे थे लड़के-लड़कियां, तभी अचानक पहुंच गई पुलिस... - Operation Satya Dehradun news

देहरादून में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन सत्य के तहत पुलिस ने बालावाला के एक हुक्का बार में छापेमारी की कार्रवाई की. इस दौरान 14 बच्चे नशा करते हुए पाए गए.

dehradun balawala raid in hookah bar
हुक्का बार में छापा.

By

Published : Oct 27, 2020, 7:21 AM IST

Updated : Oct 27, 2020, 8:17 AM IST

देहरादून:ऑपरेशन सत्य के तहत रायपुर पुलिस ने क्षेत्र के अंतर्गत एक हुक्का बार में छापा मारा. इस दौरान हुक्का बार में हुक्के व शराब का सेवन करने वाले 14 बच्चों को हिरासत में लेते हुए उन्हें हिदायत देकर परिजनों को सुपुर्द किया गया. वहीं बिना लाइसेंस के शराब पिलाने के आरोप में संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

डीआईजी अरुण मोहन जोशी के निर्देशन पर एक अक्टूबर से एक महीने तक जनपद में नशे के खिलाफ अभियान चलाया गया है. अभियान ऑपरेशन सत्य के तहत सोमवार को बालावाला क्षेत्र में एक हुक्का बार में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान हुक्का बार में 12 लड़के और दो लड़कियां शराब का सेवन करते हुए पाए गए. पुलिस ने सभी 14 बच्चों को हिरासत में लेते हुए उनके परिजनों की उपस्थिति में काउंसलिंग कराई. साथ ही भविष्य में किसी प्रकार का नशा न करने के लिए शपथ दिलाने के बाद परिजनों के सुपुर्द किया.

यह भी पढ़ें-इंदिरा ने अनिल बलूनी और संबित पात्रा को कहा 'थैंक्यू', जानिए कारण

थाना रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि हुक्का बार में बिना लाइसेंस के शराब पिलाने में आरोप में संचालक कारण सिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. साथ ही हुक्का बार का मालिक फरार चल रहा है, जिसको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Oct 27, 2020, 8:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details