देहरादून:ऑपरेशन सत्य के तहत रायपुर पुलिस ने क्षेत्र के अंतर्गत एक हुक्का बार में छापा मारा. इस दौरान हुक्का बार में हुक्के व शराब का सेवन करने वाले 14 बच्चों को हिरासत में लेते हुए उन्हें हिदायत देकर परिजनों को सुपुर्द किया गया. वहीं बिना लाइसेंस के शराब पिलाने के आरोप में संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
डीआईजी अरुण मोहन जोशी के निर्देशन पर एक अक्टूबर से एक महीने तक जनपद में नशे के खिलाफ अभियान चलाया गया है. अभियान ऑपरेशन सत्य के तहत सोमवार को बालावाला क्षेत्र में एक हुक्का बार में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान हुक्का बार में 12 लड़के और दो लड़कियां शराब का सेवन करते हुए पाए गए. पुलिस ने सभी 14 बच्चों को हिरासत में लेते हुए उनके परिजनों की उपस्थिति में काउंसलिंग कराई. साथ ही भविष्य में किसी प्रकार का नशा न करने के लिए शपथ दिलाने के बाद परिजनों के सुपुर्द किया.