उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कल उत्तराखंड आएंगे राहुल गांधी, हरिद्वार में करेंगे गंगा आरती, रैली के साथ किसानों से भी होगी बात - राहुल गांधी का उत्तराखंड दौरा

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तराखंड आ रहे हैं. राहुल गांधी गढ़वाल और कुमाऊं में वर्चुअल रैली करेंगे और कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेंगे. राहुल गांधी हरिद्वार में गंगा आरती करेंगे. उधम सिंह नगर के किच्छा में राहुल गांधी किसानों से चर्चा करेंगे.

Rahul Gandhi
कल उत्तराखंड आएंगे राहुल गांधी

By

Published : Feb 3, 2022, 4:01 PM IST

Updated : Feb 4, 2022, 3:13 PM IST

देहरादून/हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. 14 फरवरी को प्रदेश में मतदान होना है. ऐसे में बीजेपी-कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय नेताओं ने प्रचार-प्रसार के लिए उत्तराखंड आना शुरू कर दिया है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के बाद अब कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी चुनाव प्रचार के लिए उत्तराखंड आ रहे (Rahul Gandhi visited uttarakhand) हैं. इस दौरान वे गढ़वाल और कुमाऊं में वर्चुअल रैली कर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेंगे. साथ ही राहुल गांधी हरिद्वार में गंगा आरती में भी हिस्सा लेंगे.

पार्टी की तरफ से जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार 5 फरवरी को राहुल गांधी उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वह गढ़वाल और कुमाऊं दोनों ही जगहों पर वर्चुअल रैली करेंगे. जिसकी शुरुआत वे उधम सिंह नगर के किच्छा से करेंगे. राहुल गांधी सुबह सबसे पहले किसानों से चर्चा करेंगे. उसके बाद लगभग 3 बजे हरिद्वार नेहरू युवा केंद्र में वर्चुअल रैली को भी राहुल गांधी संबोधित करेंगे.

कल उत्तराखंड आएंगे राहुल गांधी

पढ़ें-बीजेपी के चक्रव्यूह में अभिमन्यु की तरह नहीं अर्जुन की तरह लड़ूंगा, पांडव जीतेंगे- हरीश रावत

कांग्रेस से मिले कार्यक्रम के अनुसार हरिद्वार से राहुल गांधी वर्चुअल माध्यम से लोगों से भी जुड़ेंगे. इस दौरान वे बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों पर भी सवाल खड़े करेंगे. उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि फिलहाल राहुल गांधी का कार्यक्रम 5 फरवरी के लिए तय कर दिया गया है. इस दौरान राहुल गांधी राज्य में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेंगे.

हरिद्वार में गंगा आरती करेंगे राहुल गांधी:राहुल गांधी वर्चुअल रैली के माध्यम से हरिद्वार से पूरे प्रदेश में लगभग 100 जगहों पर अपनी बात जनता के बीच रखेंगे. वर्चुअल रैली के बाद राहुल गांधी विश्व विख्यात हर की पैड़ी पहुंचकर गंगा की आरती में हिस्सा लेंगे. राहुल गांधी के दौरे को लेकर कांग्रेस कमेटी द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. तैयारी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने हरिद्वार पहुंच कर कार्यक्रम की कमान संभाल ली है.

कांग्रेस उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव ने बताया राहुल गांधी ने लोगों की भावनाओं को देखते हुए अपना सारा कार्यक्रम रखा है. उन्होंने कहा राहुल गांधी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में एक नया जोश भरने का काम करेंगे.

Last Updated : Feb 4, 2022, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details