देहरादून/हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. 14 फरवरी को प्रदेश में मतदान होना है. ऐसे में बीजेपी-कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय नेताओं ने प्रचार-प्रसार के लिए उत्तराखंड आना शुरू कर दिया है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के बाद अब कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी चुनाव प्रचार के लिए उत्तराखंड आ रहे (Rahul Gandhi visited uttarakhand) हैं. इस दौरान वे गढ़वाल और कुमाऊं में वर्चुअल रैली कर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेंगे. साथ ही राहुल गांधी हरिद्वार में गंगा आरती में भी हिस्सा लेंगे.
पार्टी की तरफ से जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार 5 फरवरी को राहुल गांधी उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वह गढ़वाल और कुमाऊं दोनों ही जगहों पर वर्चुअल रैली करेंगे. जिसकी शुरुआत वे उधम सिंह नगर के किच्छा से करेंगे. राहुल गांधी सुबह सबसे पहले किसानों से चर्चा करेंगे. उसके बाद लगभग 3 बजे हरिद्वार नेहरू युवा केंद्र में वर्चुअल रैली को भी राहुल गांधी संबोधित करेंगे.
पढ़ें-बीजेपी के चक्रव्यूह में अभिमन्यु की तरह नहीं अर्जुन की तरह लड़ूंगा, पांडव जीतेंगे- हरीश रावत