उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आज उत्तराखंड आएंगे राहुल गांधी, किच्छा में किसानों से करेंगे संवाद - interact with farmers in Kichha

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज उत्तराखंड आ रहे हैं. राहुल गांधी गढ़वाल और कुमाऊं में वर्चुअल रैली करेंगे. साथ ही वे उधम सिंह नगर के किच्छा के किसानों से चर्चा करेंगे.

Rahul Gandhi will hold virtual rally
उत्तराखंड आएंगे राहुल गांधी

By

Published : Feb 4, 2022, 10:11 PM IST

Updated : Feb 5, 2022, 6:25 AM IST

देहरादूनःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. 14 फरवरी को प्रदेश में मतदान होना है. ऐसे में बीजेपी-कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय नेताओं ने प्रचार-प्रसार के लिए उत्तराखंड आना शुरू कर दिया है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी चुनाव प्रचार के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं. इस दौरान वे गढ़वाल और कुमाऊं में वर्चुअल रैली कर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेंगे. साथ ही राहुल गांधी हरिद्वार में गंगा आरती में भी हिस्सा लेंगे.

कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार आज यानि 5 फरवरी को राहुल गांधी उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे गढ़वाल और कुमाऊं दोनों ही जगहों पर वर्चुअल रैली करेंगे. जिसकी शुरुआत वे उधम सिंह नगर के किच्छा से करेंगे. राहुल गांधी सुबह सबसे पहले किसानों से चर्चा क रेंगे. उसके बाद लगभग 3 बजे हरिद्वार नेहरू युवा केंद्र में वर्चुअल रैली को भी राहुल गांधी संबोधित करेंगे.

राहुल गांधी के दौरे को लेकर तैयारी पूरी.

ये भी पढ़ेंःब्लॉक प्रमुख रूपा देवी 5 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ कांग्रेस में शामिल, हरदा ने किया स्वागत

कांग्रेस के कार्यक्रमानुसार हरिद्वार से राहुल गांधी वर्चुअल माध्यम से लोगों से भी जुड़ेंगे. इस दौरान वे बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों पर भी सवाल खड़े करेंगे. उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी राज्य में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेंगे.

हरिद्वार में गंगा आरती करेंगे राहुल गांधी:राहुल गांधी उत्तराखंडी स्वाभिमान वर्चुअल रैली के माध्यम से हरिद्वार से पूरे प्रदेश में लगभग 100 जगहों पर अपनी बात जनता के बीच रखेंगे. वर्चुअल रैली के बाद राहुल गांधी विश्व विख्यात हर की पैड़ी पहुंचकर गंगा आरती में हिस्सा लेंगे. राहुल गांधी के दौरे को लेकर कांग्रेस कमेटी की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःETV BHARAT से बोलीं प्रियंका गांधी, वोट से पहले जनता देखे उनके लिए किसने क्या किया?

तैयारी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने हरिद्वार पहुंच कर कार्यक्रम की कमान संभाल ली है. कांग्रेस उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव ने बताया कि राहुल गांधी ने लोगों की भावनाओं को देखते हुए अपना सारा कार्यक्रम रखा है. उन्होंने कहा राहुल गांधी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में एक नया जोश भरने का काम करेंगे.

किसानों से करेंगे संवादःराहुल गांधी कल किच्छा के किसानों को संबोधित भी करेंगे. कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी शिल्पी अरोड़ा ने बताया कि राहुल गांधी के किच्छा दौरे को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है. खासतौर से क्षेत्र में किसानों का प्रभाव है और राहुल गांधी का किसानों के प्रति विशेष लगाव है. ऐसे में किसानों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी शिल्पी अरोड़ा का कहना है कि इन चुनावों में किसान बीजेपी को जवाब देगा और जिस तरह से किसानों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है. कांग्रेस हमेशा किसानों के साथ खड़ी रही है. निश्चित तौर से इसका फायदा इन विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को होगा.

Last Updated : Feb 5, 2022, 6:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details