देहरादूनःउत्तराखंड में आगामी 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसे लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. चुनावों के मद्देनजर बीजेपी नेताओं के लगातार उत्तराखंड में दौरे शुरू हो गए हैं तो वहीं अब कांग्रेस पार्टी भी प्रदेश में पार्टी के बड़े नेताओं के दौरे करवाने के लिए तैयारियां कर रही है. बताया जा रहा है कि आगामी अक्टूबर महीने में राहुल गांधी के उत्तराखंड दौरे पर आ सकते हैं.
बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में जीत हासिल करने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में जुटी हैं. इसी कड़ी में बड़े नेताओं का प्रदेश दौरा भी शुरू हो गया है. रुद्रपुर में बीजेपी किसान मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति में पहुंचे मदन कौशिक कह चुके हैं कि अक्टूबर महीने में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कार्यक्रम प्रस्तावित है. वहीं, उत्तराखंड कांग्रेस की मानें तो अक्टूबर में ही राहुल गांधी प्रदेश का दौरा कर सकते हैं. कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी के दौरे को लेकर पार्टी हाईकमान से समय मांगा गया है.
ये भी पढ़ेंःचारधाम को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- जनता को गुमराह कर रहे सीएम