देहरादून: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज देवभूमि से लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए मोदी सरकार पर कई तरह के आरोप लगाए. इसके साथ ही उन्होंने एलान किया कि इस बार केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.
लोकसभा चुनाव 2019: देहरादून में राहुल गांधी के भाषण से जुड़ी 10 बड़ी बातें - उत्तराखंड
अपने 43 मिनट के भाषण में राहुल गांधी ने 27 बार पीएम मोदी का नाम लेते हुए जमकर हमले किए.
राहुल गांधी
अपने 43 मिनट के भाषण में राहुल गांधी ने 27 बार पीएम मोदी का नाम लेते हुए जमकर हमले किए. वहीं जनता से कई वादे किए और उत्तराखंड की जनता की तारीफ भी की. यहां जानें उनके भाषण की 10 खास बातें...
- भारतीय सेना में सबसे ज्यादा सैनिकों के योगदान के लिए राहुल ने उत्तराखंड का जताया आभार.
- पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिजनों से मुलाकात की बात भाषण में कही.
- मोदी पर जुबानी हमला, कहा- पुलवामा आतंकी हमले के बाद कांग्रेस ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए थे. लेकिन पीएम मोदी कॉर्बेट पार्क में शूटिंग कर रहे थे.
- राफेल सौदे पर उठाया सवाल, कहा- नियमों को ताक पर रख कर पीएम मोदी ने अपने करीबी अंबानी को लाभ पहुंचाने की कोशिश की.
- अच्छे दिन के जुमले पर ली चुटकी, कहा- आज गली-गली नारा है चौकीदार है.
- बीजेपी के बड़े नेता बीसी खंडूड़ी के पुत्र मनीष खंडूड़ी का कांग्रेस में शामिल होने को बड़ी जीत बताया.
- बीजेपी सांसद और पूर्व सीएम बीसी खंडूड़ी की राहुल गांधी ने तारीफ की. कहा खंडूड़ी ने बीजेपी के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया, लेकिन पीएम मोदी से सवाल पूछने की वजह से उन्हें सुरक्षा समिति के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया.
- जीएसटी के सरलीकरण का किया वादा, कहा- पीएम मोदी के बदले मांग रहा हूं माफी, कांग्रेस सरकार सत्ता में आई तो न्यूनतम टैक्स पर जीएसटी को करूंगा सरलीकरण.
- देश की जनता से किया वादा, कहा- पीएम मोदी अपने करीबियों को करोड़ों रुपए का फायदा पहुंचा सकते हैं तो कांग्रेस देशवासियों को 15 हजार तो दे ही सकती है.
- राहुल गांधी ने दावा किया है कि अगर उनकी पार्टी 2019 लोकसभा चुनाव में जीतकर केन्द्र में सरकार बनाती है तो गरीबी रेखा के नीचे सभी को एक न्यूनतम आय देने के लिए यूनीवर्सल बेसिक इनकम (UBI) योजना को लागू किया जाएगा. ये पैसा उनके अकाउंट में सीधे डाली जाएगी.
Last Updated : Mar 18, 2019, 2:50 PM IST