देहरादून:अंकिता भंडारी हत्याकांड (ankita bhandari murder case)को लेकर पूरे उत्तराखंड में आक्रोश देखा जा रहा है. इस हत्याकांड से जहां पूरा पहाड़ आहत है. वहीं, राजनीतिक दल इसे सियासी मुद्दा बनाने में जुटे हुए हैं. प्रदेश की राजनीति के साथ-साथ अब दिल्ली की राजनीति में भी अंकिता हत्याकांड की गूंज सुनाई दे रही है. जहां सत्ता पक्ष दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर रहा है. वहीं, मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस अंकिता हत्याकांड को लेकर भाजपा सरकार पर हमलावर है.
राहुल गांधी ने कहा दिल दहलाने वाली घटना: कांग्रेस सांसद और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi) ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हो रहे लड़कियों पर अत्याचार के खिलाफ सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर उत्तराखंड अंकिता हत्याकांड को लेकर प्रतिक्रिया दी है. राहुल ने ट्वीट किया कि मुरादाबाद और उत्तराखंड में युवतियों के साथ जो घटनाएं हुई हैं, उसने सबका दिल दहला दिया है. भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) में, मैं कई प्रतिभाशाली बच्चियों और युवतियों से मिल रहा हूं. उन्हें सुन रहा हूं. एक बात साफ है, हमारा भारत तब ही आगे बढ़ेगा, जब देश की महिलाएं सुरक्षित होंगी.
सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा पर साधा निशाना: वहीं, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी अंकिता हत्याकांड को लेकर भाजपा सरकार पर सवाल उठाए और गंभीर आरोप लगाएं. सुप्रिया ने कहा उत्तराखंड के एक रिसॉर्ट में अंकिता भंडारी काम करती थी. जिसका मालिक पुलकित आर्य, जो कि भाजपा के पूर्व मंत्री विनोद आर्य का पुत्र है. पुलिकत ने अंकिता को देह व्यापार करने के लिए विवश किया, लेकिन जब अंकिता ने ऐसा करने से मना कर दिया.
ये भी पढ़ें:पोस्टमॉर्टम में अंकिता के शरीर पर मिले जख्मों के कई निशान! पिता बोले- दरिंदों को मिले फांसी
'दुराचार मामले में बीजेपी की भूमिका': जिससे नाराज सत्ता के नशे में डूबे पुलकित आर्य ने अंकिता को नहर में फेंक कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद एक्शन तब लिया गया, जब 6 दिनों तक अंकिता नहीं मिली और जनाक्रोश अपने चरम सीमा पर पहुंचा. आज सवाल ये है कि जब अंकिता के साथ ऐसा होता है तो भाजपा के नेता और उनके परिवार का नाम क्यों आता है और क्या ये पहली बार किसी भाजपा नेता का नाम आ रहा है. उत्तर प्रदेश में भी भाजपा विधायक छोटे लाल वर्मा और उनके पुत्र लक्ष्मीकांत वर्मा का नाम महिला से दुराचार, यौन शोषण और जान से मारने की धमकी देने में सामने आया है.