उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राहुल गांधी ने अंकिता हत्याकांड पर सरकार को घेरा, महिला सुरक्षा पर कही ये बात

अंकिता हत्याकांड की गूंज प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में सुनाई देने लगी है. वहीं, अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है. राहुल ने कहा उत्तराखंड में युवतियों के साथ जो घटनाएं हुई हैं, उसने सबका दिल दहला दिया है.

Rahul Gandhi reaction on Ankita murder case
अंकिता हत्याकांड पर राहुल गांधी ने सरकार को घेरा

By

Published : Sep 24, 2022, 7:19 PM IST

Updated : Sep 24, 2022, 7:42 PM IST

देहरादून:अंकिता भंडारी हत्याकांड (ankita bhandari murder case)को लेकर पूरे उत्तराखंड में आक्रोश देखा जा रहा है. इस हत्याकांड से जहां पूरा पहाड़ आहत है. वहीं, राजनीतिक दल इसे सियासी मुद्दा बनाने में जुटे हुए हैं. प्रदेश की राजनीति के साथ-साथ अब दिल्ली की राजनीति में भी अंकिता हत्याकांड की गूंज सुनाई दे रही है. जहां सत्ता पक्ष दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर रहा है. वहीं, मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस अंकिता हत्याकांड को लेकर भाजपा सरकार पर हमलावर है.

राहुल गांधी ने कहा दिल दहलाने वाली घटना: कांग्रेस सांसद और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi) ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हो रहे लड़कियों पर अत्याचार के खिलाफ सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर उत्तराखंड अंकिता हत्याकांड को लेकर प्रतिक्रिया दी है. राहुल ने ट्वीट किया कि मुरादाबाद और उत्तराखंड में युवतियों के साथ जो घटनाएं हुई हैं, उसने सबका दिल दहला दिया है. भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) में, मैं कई प्रतिभाशाली बच्चियों और युवतियों से मिल रहा हूं. उन्हें सुन रहा हूं. एक बात साफ है, हमारा भारत तब ही आगे बढ़ेगा, जब देश की महिलाएं सुरक्षित होंगी.

सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा पर साधा निशाना: वहीं, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी अंकिता हत्याकांड को लेकर भाजपा सरकार पर सवाल उठाए और गंभीर आरोप लगाएं. सुप्रिया ने कहा उत्तराखंड के एक रिसॉर्ट में अंकिता भंडारी काम करती थी. जिसका मालिक पुलकित आर्य, जो कि भाजपा के पूर्व मंत्री विनोद आर्य का पुत्र है. पुलिकत ने अंकिता को देह व्यापार करने के लिए विवश किया, लेकिन जब अंकिता ने ऐसा करने से मना कर दिया.
ये भी पढ़ें:पोस्टमॉर्टम में अंकिता के शरीर पर मिले जख्मों के कई निशान! पिता बोले- दरिंदों को मिले फांसी

'दुराचार मामले में बीजेपी की भूमिका': जिससे नाराज सत्ता के नशे में डूबे पुलकित आर्य ने अंकिता को नहर में फेंक कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद एक्शन तब लिया गया, जब 6 दिनों तक अंकिता नहीं मिली और जनाक्रोश अपने चरम सीमा पर पहुंचा. आज सवाल ये है कि जब अंकिता के साथ ऐसा होता है तो भाजपा के नेता और उनके परिवार का नाम क्यों आता है और क्या ये पहली बार किसी भाजपा नेता का नाम आ रहा है. उत्तर प्रदेश में भी भाजपा विधायक छोटे लाल वर्मा और उनके पुत्र लक्ष्मीकांत वर्मा का नाम महिला से दुराचार, यौन शोषण और जान से मारने की धमकी देने में सामने आया है.

बीजेपी नेताओं का राजनीतिक संरक्षण: सुप्रिया ने कहा इससे पहले भी चाहे कुलदीप सिंह सेंगर हो या फिर चिन्मयानंद सहित कई ऐसे भाजपा नेता है. जिनका महिला से दुष्कर्म और यौन शोषण में नाम सामने आया है. ऐसा क्यूं है कि बीजेपी के सांसद, विधायक और मंत्रियों को लगाता है कि वह औरतों के साथ ऐसा कर लेंगे और उन्हें राजनीतिक संरक्षण मिलता रहेगा. ये अपने आप में सोचने की बात है.
ये भी पढ़ें:अंकिता हत्याकांड: हमेशा कानून के इकबाल को चुनौती देता रहा पुलकित आर्य, पढ़ें पूरी कुंडली

बेटियों के मन में भय: वहीं, सुप्रिया ने सवाल पूछा कि जब अंकिता की मौत को लेकर देश आशंकित था और शोक में डूबा हुआ था, तब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपना फोटो लगा कर पूछ रही थी कि मेरे रसोई में क्या पक रहा है ? सुप्रिया ने कहा मुझे नहीं पता कि आपके रसाई में क्या पक रहा है, लेकिन इस देश के बेटियों के दिमाग में, मन में और दिल में भय है. उस पर चुप्पी तोड़िए.

गहलोत ने किया ये किया ट्वीट:राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि (Gehlot tweet over Ankita Bhandari murder case) उत्तराखंड के ऋषिकेश में 19 वर्षीय अंकिता भंडारी की हत्या बेहद निंदनीय और दुखद है. जैसे कि खबरें आ रही हैं बीजेपी नेता पुत्र ने युवती पर जिस रूप में दबाव बनाया और फिर उसकी जघन्य हत्या की. इसे लेकर लोगों में बेहद आक्रोश है. उत्तराखंड भाजपा सरकार से मेरी मांग है कि घटना की निष्पक्षता से त्वरित जांच हो. आरोपी बख्शे न जाएं और पीड़ित परिवार को न्याय मिले.

पढ़ें:अंकिता मर्डर केस के बहाने कांग्रेस ने BJP और RSS पर साधा निशाना, संघ की जमीनों की जांच की मांग

ये हुई घटना:पुलिस ने उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता के बेटे और उसके दो कर्माचारियों को 19 साल युवती की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार पीड़ित बीजेपी नेता के बेटे के रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर नौकरी करती थी. युवती के लापता होने की सूचना के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. पुलिस के अनुसार मुख्य गिरफ्तार आरोपी हरिद्वार से बीजेपी नेता विनोद आर्या का बेटा है. विनोद आर्या उत्तराखंड के पूर्व मंत्री हैं.

Last Updated : Sep 24, 2022, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details