उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवभूमि में आज राहुल गांधी की ताबड़तोड़ रैलियां, श्रीनगर, अल्मोड़ा और हरिद्वार में जनता को करेंगे संबोधित - हरिद्वार

राहुल गांधी की सबसे पहले श्रीनगर गढ़वाल में विशाल जनसभा है, उसके बाद वो अल्मोड़ा पहुंचकर वहां की जनता से सीधे संवाद करेंगे. इसके बाद हरिद्वार पहुंचकर रैली को संबोधित करेंगे.

राहुल के आने पर कांग्रेस उत्साहित

By

Published : Apr 6, 2019, 2:34 AM IST

Updated : Apr 6, 2019, 10:54 AM IST

देहरादून:शुक्रवार को देहरादून में पीएम मोदी की रैली के बाद आज राहुल गांधी ताबड़तोड़ जनसभाएं करेंगे. राहुल गांधी हरिद्वार, अल्मोड़ा और श्रीनगर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. जिसको लेकर कांग्रेस खासा उत्साहित है. राहुल की रैलियों को लेकर कांग्रेसियों का कहना है कि राहुल गांधी जनता के बीच जाकर कांग्रेस की उपलब्धियों और मोदी सरकार के पांच सालों के कार्यकाल को लेकर संवाद करेंगे.

देवभूमि में आज राहुल गांधी की ताबड़तोड़ रैलियां

पढे़ं- उत्तराखंड: आज श्रीनगर में रैली करेंगे राहुल गांधी, आलू खरीदने में जुटे BJP कार्यकर्ता

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने बताया कि राहुल गांधी की सबसे पहले श्रीनगर गढ़वाल में विशाल जनसभा है, उसके बाद वो अल्मोड़ा पहुंचकर वहां की जनता से सीधे संवाद करेंगे. इसके बाद हरिद्वार पहुंचकर रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान राहुल गांधी जनता को बताएंगे कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो अगले 5 सालों में गरीबों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं और पैरामिलिट्री फोर्सेज के लिए क्या-क्या कांग्रेस के पिटारे में है. यह सारी बातें वह जनता से साझा करेंगे. साथ ही यह भी बताएंगे कि केंद्र सरकार के 5 साल का निराशाजनक कार्यकाल रहा है. उसे भी वे प्रदेश की जनता को बताने जा रहे हैं.

श्रीनगर में राहुल की पहली रैली
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की श्रीनगर में पहली जनसभा होगी. इसके बाद राहुल अल्मोड़ा व हरिद्वार में रैली करेंगे. यहां पर गढ़वाल लोकसभा प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी के सर्मथन में जनसभा को संबोधित करेंगे. राहुल की जनसभा को लेकर शासन-प्रशासन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप तिवारी ने बताया कि श्रीनगर के एनआईटी मैदान में प्रस्तावित राहुल की रैली में 30 से 35 हजार लोगों के जुटने की उम्मीद है.

अल्मोड़ा में प्रदीप टम्टा के पक्ष में बनाएंगे माहौल
श्रीनगर में जनसभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी अल्मोड़ा पहुंचकर जनतो को संबोधित करेंगे और कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा के पक्ष वोट मांगेंगे. अल्मोड़ा के पूर्व कांग्रेस विधायक मनोज तिवारी ने बताया कि रैली की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. उन्होंने राहुल गांधी की जनसभा में करीब 20 हजार लोगों के जुटने की उम्मीद जताई है.

हरिद्वार जनसभा की सभी तैयारियां पूरी
उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने राहुल गांधी की हरिद्वार में होने वाली जनसभा की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि रैली की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की हरिद्वार में ये पहले रैली है जो गंगा किनारे स्थित पंतद्वीप मैदान में आयोजित होगी. राहुल गांधी हरिद्वार सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अम्बरीष कुमार के लिए वोट मांगेंगे.

Last Updated : Apr 6, 2019, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details