उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली हादसे में रानीपोखरी का राहुल लापता, सकुशल वापसी के इंतजार में गर्भवती पत्नी - Uttarakhand glacier disaster live updates

ऋषिकेश के रानीपोखरी के रहने वाले राहुल चमोली हादसे में लापता हैं. वहीं, राहुल की सकुशल वापसी के लिए परिजन भगवान से दुआ कर रहे हैं और टकटकी लगाए हुए बैठे हैं.

चमोली हादसे में रानीपोखरी का राहुल लापता
चमोली हादसे में रानीपोखरी का राहुल लापता

By

Published : Feb 9, 2021, 7:43 PM IST

Updated : Feb 9, 2021, 7:50 PM IST

ऋषिकेश: 7 फरवरी को उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर फटने से बड़ी त्रासदी हुई है. जोशीमठ के तपोवन इलाके में ग्लेशियर फटने से ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट को भारी नुकसान पहुंचा है. इसके साथ की 200 से अधिक लोग लापता हो गए हैं. वहीं पावर प्रोजेक्ट के टनल में काम करने वाले कई लोग अब भी लापता हैं, जिन्हें खोजने के लिए राहत बचाव कार्य जोरों पर चल रहा है.

चमोली हादसे में रानीपोखरी का राहुल लापता.

ऋषिकेश के रानीपोखरी के रहने वाले राहुल भी इस हादसे के बाद लापता हैं. राहुल के परिजन उनकी सकुशल वापसी की आस को लेकर इंतजार में बैठे हुए हैं. ETV भारत से खास बातचीत में राहुल के भाई अशोक सिलस्वाल बताते हैं कि वह बीते 29 जनवरी को डैम में काम के लिए गया था. राहुल पेशे से वेल्डर हैं और घटना के वक्त टनल के अंदर काम कर रहे थे और हादसे के बाद राहुल लापता हैं.

ये भी पढ़ें:EXCLUSIVE: तपोवन सुरंग में जिंदगी बचाने की जंग जारी, इस प्लान पर काम कर रहीं एजेंसियां

रेस्क्यू टीम पर भरोसा जताते हुए अशोक कहते हैं सरकार की कोशिशों के चलते उनका भाई सकुशल घर वापस आएगा. बातचीत के दौरान राहुल की पुरानी बातों को याद कर भाई अशोक भी फफक पड़े. बता दें कि, राहुल की साल भर पहले ही शादी हुई थी और उनकी पत्नी गर्भवती हैं. हिमस्खलन की जानकारी मिलने के बाद से उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.

Last Updated : Feb 9, 2021, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details