देहरादूनःउत्तराखंड का युवा आज हर क्षेत्र में प्रदेश का नाम रोशन कर रहा है. चाहें बात एंटरटेनमेंट जगत की हो या फिर खेल जगत की. प्रदेश के ऐसे कई युवा हैं जो इन दोनों ही क्षेत्रों में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर विश्व स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. प्रदेश की एक ऐसी ही उभरती हुई खिलाड़ी हैं 15 साल की रागवी बिष्ट.
बता दें कि 15 साल की रागवी बिष्ट अब तक अंडर-19 और 23 के क्रिकेट मैचों में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. रागवी देहरादून के जाने-माने क्रिकेट कोच वीरेंद्र सिंह रौतेला से ट्रेनिंग ले रही हैं, जो भारत की अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर मानसी जोशी के भी कोच रह चुके हैं.