विकासनगरः जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष और जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने मामले पर धामी सरकार को भी आड़े हाथों लिया है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की ओर से सुशासन के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं. इन्हीं झूठे दावों के आधार पर सरकार 100 दिन पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित कर रही है. जबकि, तत्कालीन श्रम मंत्री हरक सिंह रावत के कार्यकाल में कर्मकार कल्याण बोर्ड में घोटाले हुए और एसआईटी जांच कराने के दावे किए गए, लेकिन वे सभी हवाई साबित हुए.
जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने आरोप लगाया कि हरक सिंह रावत के काले कारनामों में साइकिल, सिलाई मशीन, वेल्डिंग मशीन, टूल किट आदि करोड़ों रुपए की खरीद और खाद्यान्न किट घोटाला शामिल है. साथ ही सहसपुर के शंकरपुर में लगभग 107 बीघा भूमि फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी के जरिए हथियाने का आरोप है. इसके अलावा कर्मकार कल्याण बोर्ड के माध्यम से करोड़ों रुपया अपने मेडिकल कॉलेज एवं अन्य प्राइवेट अस्पतालों को इलाज के नाम पर बंदरबांट किए जाने का मामला था, लेकिन सरकार इन मामलों में मुंह छुपाए बैठी है.
ये भी पढ़ेंःक्या हरक और यशपाल आर्य की होगी CBI जांच?, ये बोले CM धामी