उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष ने सीएम पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- सदस्यता होनी चाहिए रद्द - उत्तराखंड न्यूज

जन संघर्ष मोर्चा की मांग कि है कि अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा सदस्यता रद्द की जाए और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए.

UTTARAKHAND
रघुनाथ सिंह नेगी

By

Published : Dec 28, 2019, 5:19 PM IST

विकासनगर:जीएमवीएन के पूर्व व जन संघर्ष मोर्चा के वर्तमान अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर गंभीर आरोप लगाए है. नेगी का आरोप है कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव में नामांकन के समय आयोग के समक्ष झूठा शपथ-पत्र पेश किया था. जिसमें उन्होंने अपनी संपत्ति और आय की सहीं जानकारी नहीं दी थी.

जन संघर्ष मोर्चा ने सीएम पर लगाए गंभीर आरोप.

नेगी के मुताबिक, उन्होंने 2017 में इसकी शिकायत भारत निर्वाचन आयोग के महानिदेशक दिलीप शर्मा से की थी. जिसको गंभीरता से लेते हुए आयोग ने मामले की जांच केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) को सौंपी थी. जांच के बाद सीबीडीटी ने अपनी रिपोर्ट आयोग को सौप दी है.

पढ़ें- अल्मोड़ाः CAA का उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने किया विरोध, बताया संविधान के खिलाफ

नेगी ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि देर से ही सही लेकिन सीबीडीटी ने अपनी जांच पूरी कर ली. अब उन्हें उम्मीद है कि इस मामले में जल्द कार्रवाई होगी.

जन संघर्ष मोर्चा की मांग है कि अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा सदस्यता रद्द की जाए और उनके खिलाफ एफआईआर हो, क्योंकि उन्होंने निर्वाचन आयोग से सामने झूठा शपथ-पत्र पेश किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details