उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM त्रिवेंद्र पर बरसे पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी, सरकार को ठहराया लघु उद्योग बंद होने का जिम्मेदार

विकासनगर में गुरुवार को हुए प्रेस वार्ता में जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष व जीएन वीएन पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर जमकर हमला बोला. उनका कहना है कि प्रदेश में पिछले तीन महीनों में 3672 लघु उद्योग बंद हो चुके हैं जिसकी जिम्मेदार सरकार है.

प्रेस वार्ता में सरकार पर बरसे उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी.

By

Published : Aug 29, 2019, 6:36 PM IST

विकासनगर:जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष व जीएन वीएन पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने एक बार फिर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर तंज कसा है. दरअसल, प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर नेगी ने सीएम से रोजगार की स्थिति पर तंज कसा है. नेगी ने कहा कि पिछले तीन महीनों के दौरान ही 3672 लघु उद्योग प्रदेश में ठप हो चुके हैं. जिसके चलते प्रदेश का युवा न सिर्फ बेरोजगारी से जूझ रहा है, बल्कि आत्महत्या तक को करने को मजबूर है.

प्रेस वार्ता में सरकार पर बरसे उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी.

यह भी पढ़ें:ऑल वेदर प्रोजेक्ट से प्रभावित व्यापारियों का प्रदर्शन, सरकार से पुनर्वास और रोजगार की मांग

वहीं, उन्होंने कहा कि ऐसी पस्थितियों में सीएम इंवेस्टर समिट के बाद वैलनेस समिट का नाटक करने को तैयार हैं. नेगी का सरकार पर आरोप है कि इस नाटक के चलते युवाओं का भविष्य खतरे में है. बता दें कि रघुनाथ सिंह नेगी ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में प्रदेश में पिछले तीन महीनों में ही 3672 लघु उद्योगों के बंद होने का मामला सामने आया है. जो कि प्रदेश की सेहत के लिए बेहद घातक संदेश है.

यह भी पढ़ें:दोस्तों साथ नदी में नहाने गया युवक डूबा, परिवार में मचा कोहराम

नेगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि उद्योग विभाग के मुखिया व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत अनुभव हीनता व दूरदर्शिता की वजह से उद्योगपतियों ने तेजी से अपना कारोबार समेट दिया है. वहीं, इतने आयोग बंद होने और बढ़ती बेरोजगारी के बीच प्रदेश में हिलटॉप शराब की फैक्ट्री लगाई जाने को लेकर भी नेगी ने सीएम पर हल्ला बोला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details