देहरादून:कोरोना संकट के बीच शासन-प्रशासन की मदद के लिए कई लोग आ रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के मशहूर डांसर-कॉमेडिन ने देहरादून पुलिस की सहायता के लिए हाथ बढ़ाये हैं. राघव जुयाल ने दून पुलिस के लिए खालसा ग्रुप के माध्यम से तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें उपलब्ध कराई हैं.
बता दें, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एक पोर्टेबल मशीन है, जो बिजली की मदद से चलती है. यह बीमार व्यक्तियों के लिए हवा से ऑक्सीजन बना सकती है. कोरोना संक्रमित होने पर ऑक्सीजन का स्तर कम होने पर कर्मचारी या उनके परिवार के सदस्य ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन का लाभ उठा सकेंगे.