ऋषिकेशःउत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. बारिश के चलते गंगा का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है. सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने इको टूरिज्म क्षेत्र के कौड़ियाला से मुनिकी रेती के बीच राफ्टिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह प्रतिबंध रविवार और सोमवार दो दिन के लिए लागू रहेगा. दो दिन बाद बारिश और गंगा के जलस्तर को देखने के बाद राफ्टिंग के संचालन पर निर्णय लिया जाएगा.
ऋषिकेश में राफ्टिंग पर रोकःबता दें कि बीते 2 दिनों से उत्तराखंड में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने भी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, बारिश के चलते गंगा का जलस्तर काफी बढ़ गया है. ईको टूरिज्म क्षेत्र अंतर्गत कौड़ियाला से मुनिकी रेती के बीच राफ्टिंग पर प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से दो दिन के लिए प्रतिबंध लगा दिया है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बारिश जारी, राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचकर सीएम धामी ने की समीक्षा बैरंग वापस लौटे पर्यटकःआज वीकेंड के मौके पर भारी बारिश के बीच हजारों पर्यटक राफ्टिंग करने के लिए मुनिकी रेती, तपोवन और शिवपुरी पहुंचे, लेकिन प्रशासन के फैसले से अनजान पर्यटकों को राफ्टिंग न होने की जानकारी मिली. जिससे पर्यटकों में काफी निराशा देखने को मिली. पर्यटक बिना राफ्टिंग के ही बैरंग लौटते हुए दिखाई दिए.
गंगा में राफ्टिंग सुरक्षित नहींःनरेंद्र नगर एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि गंगा का जलस्तर काफी बढ़ गया है. कौड़ियाला से मुनिकी रेती के बीच राफ्टिंग करना सुरक्षित नहीं है. इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से फिलहाल, मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए दो दिन के लिए प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं, बारिश के चलते गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.