ऋषिकेश: हीरालाल मार्ग पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक ने राफ्टिंग गाइड के गले पर चाकू चला दिया. लहूलुहान हालत में गाइड राजकीय चिकित्सालय पहुंचा. उपचार कराने के बाद पीड़ित ने पुलिस को हमलावर के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार राफ्टिंग गाइड सिद्धार्थ सोमवार सुबह हीरालाल मार्ग पर पहुंचा. इस दौरान पीपल के पेड़ के पास एक युवक से उसकी किसी बात को लेकर बहस हो गई. देखते ही देखते युवक ने सिद्धार्थ के गले पर चाकू से वार कर दिया. घटना में सिद्धार्थ लहूलुहान हो गया. बड़ी मुश्किल में सिद्धार्थ राजकीय चिकित्सालय पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार किया. जिसके बाद सिद्धार्थ ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी.