मसूरी:खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के एक्सीलेंसी विंग की खिलाड़ी राधा सिंह ने 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता (Radha Singh won gold medal in 1500 meters race) है. मसूरी की रहने वाली राधा ने चार मिनट 31 सेकेंड में यह दौड़ पूरी की है. जिसके बाद मसूरी में खुशी की लहर है. मसूरी सेंट लॉरेंस स्कूल की छात्रों और शिक्षकों के साथ स्कूल के कोच सैमुअल चंद्रा ने राधा की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है. कोच सैमुअल चंद्रा ने कहा कि 1500 मीटर की रेसर राधा ने यूनिवर्सिटी खेलो इंडिया में 1500 मीटर में गोल्ड मेडल जीतकर मसूरी और उत्तराखंड का नाम रोशन किया.
बता दें कि बेंगलुरू में 24 अप्रैल से शुरू हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (Khelo India University Games) में प्रतिभाग करने की राधा की राह आसान नहीं थी. 21 वर्षीय राधा ने मैंगलोर यूनिवर्सिटी में बीपीएड में प्रवेश लिया और कोर्स के साथ दौड की तैयारी भी करती थीं. प्रशिक्षक अनूप बिष्ट ने बताया कि 1500 मीटर दौड़ में राधा ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि हिमाचल की सुनीता ने द्वितीय और मणिपुर की हुईदरोम देवी ने तीसरा स्थान हासिल किया. वहीं, अपनी बेटी की उपलब्धि पर उनके पिता मंगल सिंह और माता अनीता देवी काफी खुश हैं.