देहरादून: रायपुर थाना क्षेत्र के आमवाला तरला में 13 जुलाई को बरसाती नाले में आए उफान में दो बहनें बह गई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरफ ने बच्चियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया. जिसमें खुशी (7 वर्ष) का शव उसी दिन बरामद हो गया, लेकिन दूसरी बच्ची रचना (8 वर्ष) का कुछ पता नहीं चला. एसडीआरएफ पिछले तीन दिनों से रचना को तलाश रही थी. आज एसडीआरएफ को सर्च ऑपरेशन के दौरान दुधली के पास रचना का शव मिला है.
13 जुलाई को नाले में बही दो बहनें में से रचना का शव आज एसडीआरएफ टीम को डोईवाला क्षेत्र के दुधली गांव के पास एक नाले में मिला. एसडीआरएफ की टीम ने शव को नाले से रेस्क्यू कर 108 एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया. साथ ही बच्ची के परिजनों को भी सूचित कर दिया.
बरसाती नाले में बही रचना का मिला शव ये भी पढ़ें:चकराता में बरसाती नाले ने मचाई तबाही, कई मवेशी बहे
बता दें कि लक्खीबाग क्षेत्र में रहने वाले सुनील पासवान (मूल निवास बिहार) की दोनों बेटियां खुशी और रचना अपनी मां के साथ आमवाला में नानी के घर पर रहती थी. रोजाना की तरह 13 जुलाई को भी दोनों नानी के घर बाहर खेल रही थी. इस दौरान खुशी और रचना दोपहर में बारिश शुरू हुई तो पानी में खेलने लगी. खेलते खेलते दोनों बच्चियां नाले के काफी करीब पहुंच गई. इसी दौरान नाले में अचानक उफान में दोनों बह गई.
वहीं, नानी की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी. पुलिस और एसडीआरएफ ने घंटों की मशक्कत के बाद खुशी का शव बरामद कर लिया. जबकि रचना का पता नहीं चल पाया था.
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि 13 जुलाई को बरसाती नाले में दो बच्चियां बह गई थी, उसमें एक बच्ची का शव उसी दिन मिल गया था और दूसरी बच्ची को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था. आज दूसरी बच्ची का शव दुधली के पास से बरामद कर लिया गया है.