उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CBI के गलत इस्तेमाल पर उठे सवाल, विपक्ष को खत्म करने का लगा आरोप

जनसंघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के भ्रष्ट नेताओं पर सीबीआई जांच नहीं की जा रही है. वहीं विपक्ष को ही लगातार टारगेट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सीबीआई सिर्फ बीजेपी का संगठन बनकर रह गयी है.

जनसंघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी

By

Published : Sep 9, 2019, 8:12 PM IST

देहरादून:केंद्र सरकार द्वारा जांच एजेंसी सीबीआई का दुरुपयोग करने का आरोप लगा है. जनसंघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने सीबीआई पर सवाल खड़े किये हैं. रघुनाथ नेगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सीबीआई को राजनीतिक हथियार बनाकर विपक्ष को कुचलने का काम किया जा रहा है.

रघुनाथ सिंह नेगी ने बीजेपी सरकार पर लगाए आरोप.

वहीं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सीएम त्रिवेंद्र पर खनन, शराब, ढेंचा बीज घोटाले जैसे सैकड़ों आरोप हैं. लेकिन केंद्र सरकार द्वारा सीएम की सीबीआई जांच क्यों नहीं करवाई जा रही है. जिससे साफ जाहिर होता है कि सीबीआई सिर्फ बीजेपी का संगठन बनकर रह गयी है.

पढे़ं-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा तो दिए, पर भाजपाइयों को नहीं पता क्या है ये, अब दिया जाएगा ज्ञान

जनसंघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि केंद्र सरकार सीबीआई को टूल के रूप में इस्तेमाल कर रही है. वहीं हरीश रावत की सीबीआई जांच मात्र एक विधायक के कहने पर हो जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details