देहरादून:केंद्र सरकार द्वारा जांच एजेंसी सीबीआई का दुरुपयोग करने का आरोप लगा है. जनसंघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने सीबीआई पर सवाल खड़े किये हैं. रघुनाथ नेगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सीबीआई को राजनीतिक हथियार बनाकर विपक्ष को कुचलने का काम किया जा रहा है.
वहीं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सीएम त्रिवेंद्र पर खनन, शराब, ढेंचा बीज घोटाले जैसे सैकड़ों आरोप हैं. लेकिन केंद्र सरकार द्वारा सीएम की सीबीआई जांच क्यों नहीं करवाई जा रही है. जिससे साफ जाहिर होता है कि सीबीआई सिर्फ बीजेपी का संगठन बनकर रह गयी है.