देहरादून: उत्तराखंड में लंबे समय से नारी निकेतन और बाल संप्रेक्षण गृह सहित बाल सुधार गृह चर्चाओं में रहते हैं. हाल ही में उत्तराखंड के हल्द्वानी से ऐसा ही एक मामला सामने आया, जहां एक किशोरी ने विभागीय लोगों पर दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध का आरोप लगाया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री ने मामले में दो महिला कर्मचारियों के खिलाफ न केवल मुकदमा दर्ज करवाया है, बल्कि उन्हें निलंबित भी किया. हल्द्वानी के बाल संप्रेक्षण गृह के अंदर हुए इस जघन्य अपराध के बाद उत्तराखंड में हुई वे तमाम घटनाएं जेहन में कौंधने लगती हैं जो बीते सालों में प्रदेश में घटी.
हल्द्वानी मामले में शासन के पास पहुंची रिपोर्ट:हल्द्वानी बाल संप्रेक्षण गृह मामले के बाद देहरादून की एक टीम मौके पर पहुंची. टीम ने दुष्कर्म के मामले में पीड़िता और कर्मचारियों से बातचीत की. इस टीम में पर्यवेक्षक अधिकारी मोहित चौधरी और उप मुख्य पर्यवेक्षक अधिकारी अंजना गुप्ता शामिल थे. टीम ने तमाम सीसीटीवी फुटेज और दस्तावेज जुटाये. जिसके बाद मामले में बयान भी लिये गये. मामले की जांच पड़ताल कर विशेष टीम देहरादून वापस पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि आज शासन को इस मामले की रिपोर्ट सौंपी जाएगी. महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस और विभाग दोनों को जांच के आदेश दिये हैं. रेखा आर्य की मानें तो फिलहाल तत्परता दिखाते हुए दो कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. एक होमगार्ड को विभाग को वापस किया गया है.
मंत्री रेखा आर्य ने मामले को बताया गंभीर:मंत्री रेखा आर्य ने इस मामले को बेहद गंभीर माना. उन्होंने कहा यह बेहद भयानक है कि बच्ची की हिफाजत की जिम्मेदारी जिन लोगों के पास है वही लोग उसे बाहर लेकर आये हैं. रेखा आर्य ने कहा फिलहाल यह सभी बातें अभी जांच का विषय हैं. हमें अभी इस मामले पर अधिक जोर नहीं देना चाहिए. ईटीवी भारत भी इस बात की पुष्टि नहीं करता कि हल्द्वानी के बाल संप्रेक्षण गृह में जो कुछ भी हुआ है उसमें कितनी सच्चाई है.
देहरादून में नारी निकेतन में मूक बधिर संवासिनी से दुष्कर्म:ऐसा नहीं है कि उत्तराखंड के नारी निकेतन और बाल सुधार गृह में इस तरह का ये पहला मामला है. आज से लगभग 8 साल पहले भी देहरादून के नारी निकेतन में इसी तरह की घटना हुई थी. इस घटना ने न केवल राज्य बल्कि देश की राजनीति में भी भूचाल ला दिया था. उस वक्त नारी निकेतन में मूक बधिर संवासिनी से दुष्कर्म और उसके बाद गर्भपात करवाने के मामले ने सुर्खियां बटोरी थी. एक गुमनाम पत्र और एक वीडियो क्लिप बाहर आने के बाद इस मामले पर जमकर हल्ला हुआ. मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल उस वक्त एक एसआईटी का गठन किया गया. जिसकी कमान आईपीएस अजय सिंह को दी गई. जिला स्तर से भी इस मामले की जांच करवाई गई. देहरादून नारी निकेतन में खुलासा हुआ कि महिलाओं के साथ अंदर बैठे कर्मचारी न केवल दुष्कर्म कर रहे थे, बल्कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों से भी दुष्कर्म करवाया जा रहा था.