देहरादून: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानि एनएचएआई द्वारा हरिद्वार से देहरादून तक बनाए गए 800 करोड़ की लागत के नेशनल हाईवे को शुरू हुए अभी कुछ महीने भी नहीं हुए कि इस पर सवाल खड़े होने लगे हैं. एक तरफ जहां डोईवाला बाईपास पर नये फ्लाई ओवर पर एक बार फिर से मरम्मत के काम पर सवाल उठ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने हरिद्वार-देहरादून हाइवे पर दो बार टोल प्लाजा रखने का विरोध किया है.
तीन महीने में ही सड़क में हुआ गड्ढा
उत्तराखंड में केंद्रीय निर्माण एजेंसियों को लेकर लगातार सवाल उठते आये हैं. इसकी शुरुआत पिछले कई सालों से हरिद्वार-देहरादून हाईवे को लेकर ठंडे बस्ते में पड़ा निर्माण कार्य था. हालांकि पिछले कुछ समय में तस्वीर बहुत तेजी से बदली है. आज हाईटेक हरिद्वार-देहरादून नेशनल हाईवे पर गाड़ियां पूरी रफ्तार से फर्राटा भरने लगी हैं. लेकिन मात्र तीन महीनों में डोईवाला बाईपास फ्लाईओवर पर एक बार फिर से मरम्मत का काम शुरू होने से इस पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
दरअसल डोईवाल बाईपास हाईवे पर प्लाईओवर के बाद सड़क का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त होने लगा था. इससे इस फ्लाईओवर के निर्माण कार्य पर सवाल उठने लगे थे. वहीं इसके अलावा ऋषिकेश विधायक और विधानसभा अध्यक्ष ने हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर 20 किलोमीटर के अंदर दो टोल प्लाजा होने पर अपनी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों से इतनी कम दूरी पर दो बार टोल टैक्स लिया जाना बेहद अन्यायपूर्ण है. इनको लेकर उन्होंने अधिकारियों से भी बात भी की है.
विभाग ने रखा अपना पक्ष