उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

800 करोड़ की लागत से बने देहरादून-हरिद्वार हाईवे प्रोजेक्ट पर उठे सवाल, जानें सच्चाई? - Project Director Pankaj Morya

हरिद्वार-देहरादून हाईवे तीन महीने बाद ही सवालों के घेरे में आ गया है. डोईवाल बाईपास हाईवे पर प्लाईओवर के बाद सड़क के कुछ हिस्सों में गड्ढे हो गए हैं. इसको लेकर इसके निर्माण पर सवाल उठाया रहा है. इस हाईवे पर दो प्लाजा होने का भी विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विरोध किया है.

तीन महीने में आई फ्लाईओवर में दरार
तीन महीने में आई फ्लाईओवर में दरार

By

Published : May 27, 2021, 11:36 AM IST

Updated : Jun 22, 2021, 1:30 PM IST

देहरादून: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानि एनएचएआई द्वारा हरिद्वार से देहरादून तक बनाए गए 800 करोड़ की लागत के नेशनल हाईवे को शुरू हुए अभी कुछ महीने भी नहीं हुए कि इस पर सवाल खड़े होने लगे हैं. एक तरफ जहां डोईवाला बाईपास पर नये फ्लाई ओवर पर एक बार फिर से मरम्मत के काम पर सवाल उठ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने हरिद्वार-देहरादून हाइवे पर दो बार टोल प्लाजा रखने का विरोध किया है.

तीन महीने में ही सड़क में हुआ गड्ढा

उत्तराखंड में केंद्रीय निर्माण एजेंसियों को लेकर लगातार सवाल उठते आये हैं. इसकी शुरुआत पिछले कई सालों से हरिद्वार-देहरादून हाईवे को लेकर ठंडे बस्ते में पड़ा निर्माण कार्य था. हालांकि पिछले कुछ समय में तस्वीर बहुत तेजी से बदली है. आज हाईटेक हरिद्वार-देहरादून नेशनल हाईवे पर गाड़ियां पूरी रफ्तार से फर्राटा भरने लगी हैं. लेकिन मात्र तीन महीनों में डोईवाला बाईपास फ्लाईओवर पर एक बार फिर से मरम्मत का काम शुरू होने से इस पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

दो टोल प्लाजा पर उठ रहे हैं सवाल

दरअसल डोईवाल बाईपास हाईवे पर प्लाईओवर के बाद सड़क का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त होने लगा था. इससे इस फ्लाईओवर के निर्माण कार्य पर सवाल उठने लगे थे. वहीं इसके अलावा ऋषिकेश विधायक और विधानसभा अध्यक्ष ने हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर 20 किलोमीटर के अंदर दो टोल प्लाजा होने पर अपनी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों से इतनी कम दूरी पर दो बार टोल टैक्स लिया जाना बेहद अन्यायपूर्ण है. इनको लेकर उन्होंने अधिकारियों से भी बात भी की है.

सड़क में बना गड्ढा

विभाग ने रखा अपना पक्ष

इस पूरे प्रकरण पर विभागीय पक्ष की बात करें तो प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज मौर्य ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि डोईवाला बाईपास निर्माण के बाद कुछ दिनों पहले पहली दफा बारिश के पानी के संपर्क में आया है. पानी से सड़क के निचले हिस्से में मिट्टी के धंसाव से सड़क बैठी है. उन्होने कहा कि अभी यह निर्माण ठेकेदार से विभाग को नहीं सौंपा गया है.

मरम्मत का काम जारी है

पढ़ें: कपकोट में 40 पेटी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

ठेकेदार द्वारा तत्काल प्रभाव से सड़क के प्रभावित हिस्सों की मरम्मत की जा रही है. उन्होंने कहा कि जब नया निर्माण पहली दफा उपयोग में लाया जाता है तो इस तरह की कुछ कमियां सामने आती हैं. क्योंकि इन कमियों का पहले पता लगाना संभव नहीं है.

प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज मोर्या

दो टोल प्लाजा पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने दी सफाई

दो टोल प्लाजा को लेकर प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज मौर्य ने कहा कि एक सड़क में किसी भी स्थिति में दो बार टोल नहीं लिया जा सकता है. अगर बात हरिद्वार-देहरादून हाईवे की करें तो इस पर एक ट्रैफिक ऋषिकेश और देहरादून से आता और जाता है, जोकि लच्छीवाला टोल प्लाजा द्वारा कवर किया जाता है.

लेकिन हरिद्वार से जौलीग्रांट एयरपोर्ट जाने वाला एक ट्रैफिक ऐसा भी है जोकि टोल से बच जाता है. इसी ट्रैफिक के लिए रायवाला पर टोल प्लाजा बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में दो बार टोल नहीं लिया जाएगा. यानी दोनों जगहों में से एक ही जगह टोल भरना अनिवार्य होगा.

Last Updated : Jun 22, 2021, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details