उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना' पर उठे सवाल, छलावा बताते हुए जांच की मांग

'मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना' वित्त पोषित योजना को तहत मिलने वाले काले चने को निम्न स्तर का बताते हुए लेकर ह्यूमन राइट्स एंड आरटीआई एक्टिविस्ट एसोसिएशन ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने राशन कार्ड धारकों के साथ छलावा करने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है.

VIKASNAGAR
दाल वित्त पोषित योजना को लेकर उठे सवाल

By

Published : Jun 27, 2020, 12:02 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 12:26 PM IST

विकासनगर: ह्यूमन राइट्स एंड आरटीआई एक्टिविस्ट एसोसिएशन ने 'मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना' मिलने वाले काले चने को निम्न स्तर का बताते हुए राशन कार्ड धारकों के साथ छलावा करने का आरोप लगाया. साथ ही मामले में जांच की मांग की.

'मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना' पर उठे सवाल

एसोसिएशन के महासचिव भास्कर चुग ने कहा कि सरकार की ओर से मुख्यमंत्री दाल वित्त पोषित योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को जून माह में निम्न स्तर का काला चना ₹51 प्रति किलो के हिसाब से उपलब्ध कराया जा रहा है. जिसका बाजार मूल्य ₹50 से ₹55 किलो है.

ये भी पढ़े:आज के फल और सब्जियों के दाम

वहीं, काले काले चने का थोक मंडी भाव महज ₹41 से ₹43 के बीच है. ऐसे में सरकार और संबंधित विभाग से सवाल करते हुए भास्कर चुग कहा कि बाजार और मंडी के भाव को देखते हुए सरकार द्वारा मिलने वाली सब्सिडी को लेकर राशन कार्ड धारकों को गुमराह किया जा रहा है.

एसोसिएशन के महासचिव भास्कर चुग ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में सूचना के अधिकार अधिनियम से भी जानकारी मांगी जा रही है.

Last Updated : Jun 27, 2020, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details