देहरादून:राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी के तहत विभिन्न कार्यों को करवाया जा रहा है. इसमें फुटपाथ से लेकर ड्रेनेज सिस्टम, अंडरग्राउंड वायरिंग और दूसरे तमाम बड़े कार्यों पर अधिकारियों का फोकस है. लेकिन स्मार्ट सिटी के कार्य सवालों के घेरे में आ गए हैं. वहीं कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी का कहना है कि देहरादून शहर में जिन कामों को स्मार्ट सिटी के तहत कराया जा रहा है उनमें भ्रष्टाचार की बू आ रही है.
विपक्ष के साथ-साथ अब राज्य सरकार के विधायकों ने भी कार्यों की गुणवत्ता और टेक्निकल वर्क पर प्रश्न चिन्ह लगाए हैं. देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से देहरादून में कराए जा रहे विकास कार्यों पर सवाल उठने लगे हैं. कई जगहों पर किए जा रहे कामों की प्रगति रिपोर्ट काफी धीमी बताई जा रही है. तो कुछ जगहों पर गुणवत्ता और तकनीकी सहयोग में कमजोरी आंकी जा रही है.
वहीं, भाजपा के विधायक ने भी पलटन बाजार में हुए कार्यों पर चिंता जाहिर की है. जिस तरह के कार्य पलटन बाजार में फुटपाथ को लेकर हो रहे हैं, उसको भाजपा विधायक ने घोर लापरवाही भी बताया है. देहरादून के राजपुर विधानसभा से विधायक खजान दास ने कहा कि पलटन बाजार में टाइल्स लगाने का जिस तरह काम हो रहा है वो कई सवाल खड़े कर रहा है.