उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जहरीली शराब कांड: पथरिया पीर से फिर उठी अर्थी, सरकार पर खड़े हुए कई सवाल

पथरिया पीर में शुक्रवार को एक और अर्थी उठी. एक और परिवार ने जहरीली शराब के चलते अपने को खो दिया. वहीं, अब मामले पर सरकार के रवैये पर भी सवाल उठने लगे हैं.

पथरिया पीर में जारी है सिसकियों का सिलसिला.

By

Published : Sep 27, 2019, 10:04 PM IST

देहरादून: नगर में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद जहां सरकारी हावभाव जनता को सब कुछ सामान्य होने का एहसास दिला रहे हैं. लेकिन पथरिया पीर में सिसकियों का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है. इसी क्रम में शुक्रवार को जहरीली शराब से मौत के मुंह में समाएं राजू के दाह संस्कार के लिए अर्थी उठाई गई. वहीं, जहरीली शराब के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने पर स्थानीय लोग त्रिवेंद्र सरकार पर मामले को लेकर संवेदनशील होने का आरोप लगा रहे हैं.

पथरिया पीर में जारी है सिसकियों का सिलसिला.

बता दें कि 19 सितंबर को जहरीली शराब से पथरिया पीर में कई लोगों की मौत की खबरें सामने आई. जो आज तक जारी है. मामला सामने आने के बाद प्रशासन से लेकर सरकार तक में हड़कंप मच गया था. जिसके तीन दिन बाद मुख्यमंत्री के आदेश पर मामले में लिप्त आरोपी अजय सोनकर उर्फ घोंचू को गिरफ्त में लिया गया.

ये भी पढ़े:छात्रवृत्ति घोटाले में SIT ने किये दो और मुकदमे दर्ज, जल्द हो सकती हैं गिरफ्तारियां

हालांकि, अन्य लोगों की नजरों में मामला शांत हो गया है. लेकिन अब भी पथरिया पीर में लोगों का आक्रोश पहले जैसा ही है. वहीं, मामले से जुड़े कुछ दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से त्रिवेंद्र सरकार पर पीड़ित परिजनों को लेकर संवेदनशील नहीं होने का आरोप लग रहा है. वहीं पथरिया पीर की गलियां अभी सुनसान नजर आ रही है. साथ ही क्षेत्र में अर्थियां उठने का सिलसिला भी बदस्तूर जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details