देहरादून: प्रवासियों का अन्य राज्यों से उत्तराखंड आने का सिलसिला जारी है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रवासियों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है, लेकिन सरकारी क्वारंटाइन की सीमित व्यवस्था के चलते प्रशासन लोगों को होम क्वारंटाइन करने को मजबूर है. ताजा आंकड़ों के अनुसार उत्तराखंड में अब तक 2 लाख 45 हजार लोगों ने वापस आने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. जबकि अब तक सरकार 1.5 लाख प्रवासियों के वापस आने का दावा कर रही है.
इसमें सबसे ज्यादा दिल्ली से 55,000 लोग वापस लौटे हैं. जबकि यूपी, हरियाणा और पंजाब समेत दूसरे राज्यों से भी प्रवासी लगातार उत्तराखंड आ रहे हैं. हरिद्वार जिले में करीब 50 क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. इसी तरह राज्य के बॉर्डर के जिलों में क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था की गई है, लेकिन जिस तरह बड़ी तादाद में प्रवासी वापस लौट रहे हैं. ऐसे हालातों में सबको सरकारी क्वारंटाइन में रखना नामुमकिन सा होता जा रहा है. शायद यही कारण है कि अब तक बड़ी संख्या में लोगों को होम क्वारंटाइन भी किया गया है.