देहरादून: देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. एक तरफ केंद्र सरकार इस महामारी को रोकने का हर संभव प्रयास कर रही है तो वहीं, दूसरी ओर दिल्ली से लौटे जमातियों ने सरकार की परेशानी और बढ़ा दी है. राजधानी देहरादून में पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा सभी जमातियों को ढूंढ़ कर क्वारंटीन किया जा रहा है. साथ ही जामतियो के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है, कि प्रशासन द्वारा सभी जमातियों की तलाश पूरी हो चुकी है और सभी को क्वारंटाइन भी कर दिया गया है.
दरअसल, निजामुद्दीन मरकज से देहरादून वापस लौटे जमातियों से राजधानी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे थे. ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस इसे लेकर सतर्क हो गई थी और सभी जामतियों को तलाशने का काम शुरू कर दिया गया था. वहीं, पुलिस और जिला प्रशासन ने दून वापस लौटने वाले सभी जमातियों को चिन्हित कर उन्हें क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया है.