उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

PWD में हर सप्ताह होगा क्वालिटी चेक, लिए जाएंगे रैंडम सड़कों के सैंपल

उत्तराखंड शासन ने सड़कों की गुणवत्ता को सुधारने के लिए लोनिवि में पांच टीमों का गठन किया है, जो सड़कों का रैंडम सैंपल लेंगी और जांच करेंगी. जांच में गड़बड़ी आने पर कार्रवाई सुनश्चित करेगी.

Dehradun Latest News
देहरादून लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Jan 5, 2021, 5:05 PM IST

देहरादून:शासन ने सड़कों की गुणवत्ता को सुधारने के लिए लोकनिर्माण विभाग में पांच टीमों का गठन किया है. ये जांच टीमें हर सप्ताह प्रदेश में निर्माणाधीन अलग सड़कों का रैंडम सैंपल लेंगे और इसकी जांच देहरादून कुआंवाला स्थित प्रयोगशाला में किया जाएगा. इसकी रिपोर्ट मुख्य अभियंता गुणवत्ता नियंत्रण विभागाध्यक्ष के माध्यम शासन को उपलब्ध कराएंगे.

लोक निर्माण सचिव आरके सुधांशु ने विभागीय स्तर पर पांच जांच टीमों का गठन किया है. गठित की गई पांच टीम इस तरह से है.

चमोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी के लिए

  • इस टीम में गुणवत्ता नियंत्रक प्रकोष्ठ के अधिशासी अभियंता आरके जैन, विनोद कुमार और सहायक अभियंता कीर्तिवर्धन नेगी है.

उत्तरकाशी और टिहरी के लिए

  • इन दो जिलों में कार्यवाहक अधीक्षण अभियंता धनसिंह कुटियाल और अधिशासी अभियंता आरपी सिंह.

नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत के लिए

  • इन तीन जिलों में प्रभारी अधीक्षण अभियंता पीएस नबियाल और इवी शिवा.

पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और बागेश्वर के लिए

  • प्रभारी एसई राजेन्द्र सिंह सायना, एई योगेश मनराल और दीपक नेगी.

देहरादून और हरिद्वार के लिए

  • रिसर्च सेल की अधिशासी अभियंता रचना थपलियाल, एई दिशा जोशी और सरिता वुदियाल शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details