उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत नगर निगम की कूड़ा गाड़ियों की निगरानी, जानिए पूरी प्रक्रिया - देहरादून नगर निगम

नगर निगम प्रशासन की कूड़ा गाड़ियों की निगरानी के लिए स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत नई पहल की गई है. इसके तहत देहरादून शहर के सभी 100 वार्डों के चुनिंदा घरों के गेट के बाहर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से हेल्पलाइन QR कोड लगाया जा रहा है.

dehradun
देहरादून

By

Published : Mar 11, 2021, 7:28 PM IST

देहरादून: नगर निगम प्रशासन की कूड़ा गाड़ियों की निगरानी के लिए स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत नई पहल की गई है. इसके तहत देहरादून शहर के सभी 100 वार्डों के चुनिंदा घरों के गेट के बाहर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से हेल्पलाइन QR कोड लगाया जा रहा है. जिससे प्रतिदिन नगर निगम कि कूड़ा गाड़ी हर वार्ड में पहुंच रही है या नहीं इसकी निगरानी हो सकेगी.

बता दें कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड पीआरओ प्रेरणा ध्यानी ने बताया की शुरुआती दौर में स्मार्ट सिटी लिमिटेड शहर के सभी 100 वार्डों के 25000 घरों में हेल्पलाइन क्यूआर कोड लगाने जा रहा है. वहीं इसकी शुरुआत कृष्णानगर और बल्लूपुर से की जा चुकी है. हेल्पलाइन क्यूआर कोड के साथ एक टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर भी दिया गया है. जिस पर संपर्क कर लोग नगर निगम कूड़ा गाड़ी से जुड़ी शिकायतें भी दे सकते हैं.

पढ़ें:हरिद्वार कुंभ : महाशिवरात्रि आज, शाही स्नान के लिए उमड़ा जनसैलाब

वहीं, हेल्पलाइन क्यूआर कोड के माध्यम से नगर निगम की कूड़ा गाड़ियों की निगरानी के लिए एक विशेष एप भी स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से तैयार किया जा रहा है. इस ऐप के माध्यम से नगर निगम कूड़ा गाड़ी में मौजूद कर्मचारी जिस घर से कूड़ा उठाने जाएगा, उस घर को दिये इस क्यूआर कोड को स्कैन करेगा. वहीं, क्यूआर कोड को स्कैन करते ही नगर निगम की कूड़ा गाड़ी की लोकेशन की जानकारी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में पहुंच जाएगी. इस पूरी प्रक्रिया से इस बात पर आसानी से नजर रखी जा सकेगी कि नगर निगम की कूड़ा गाड़ियां प्रतिदिन सभी वार्डों में कूड़ा उठान के लिए पहुंच रही है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details