उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेशः आबादी क्षेत्र में घुसा विशालकाय अजगर, लोगों ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

भगत सिंह कॉलोनी में करीब 12 से 15 फीट लंबा एक विशालकाय अजगर घुस गया. जिसे स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया.

rishikesh python
अजगर

By

Published : Apr 11, 2020, 2:50 PM IST

ऋषिकेशःराजाजी पार्क से सटे क्षेत्र मोतीचूर के भगत सिंह कॉलोनी में अचानक एक विशालकाय अजगर घुसने से हड़कंप मचा गया. हालांकि, इस बीच मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए अजगर का रेस्क्यू किया और आबादी से दूर जंगल में उसे सुरक्षित छोड़ दिया.

लोगों ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा.

बता दें कि इनदिनों लॉकडाउन के चलते लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं. ऐसे में जंगली जीव-जंतुओं के आबादी क्षेत्रों में घुसने के मामले भी लगाातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला मोतीचूर क्षेत्र का है. जहां पर भगत सिंह कॉलोनी में एक विशालकाय अजगर देखकर लोगों में हड़कंप मच गया.

वहीं, अजगर को पकड़ने वाले समाजसेवी विनय थापा ने बताया कि अजगर करीब 12 से 15 फीट लंबा था. जिसे उन्होंने रेस्क्यू किया और फिर आबादी से दूर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया. वहीं, अजगर के रेस्क्यू के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details