शिलाईः हिमाचल और उत्तराखंड के विभाजन के कई दशकों बाद उत्तराखंड और हिमाचल के अंतरराज्यीय सीमा मीनस में एक हैरत अंगेज कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां हिमाचल की सीमा पर उत्तराखंड राज्य का पीडब्लूडी महकमा निर्माण कार्य करवा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार लगभग 8-10 लाख रुपये खर्च करके उत्तराखंड पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से हिमाचल प्रदेश की सड़क में सुरक्षा दीवार और पैरापिट का निर्माण करवाया गया है.
हालांकि, पड़ोसी राज्य उत्तराखंड द्वारा ऐसा अंतरराज्यीय सीमा विवाद की वजह से किया गया है या कारण कुछ और है. फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन इस पर हिमाचल लोक निर्माण विभाग के साथ स्थानीय प्रशासन के मुस्तैदी की पोल जरूर खुलती नजर आ रही है.
दोनों पूर्व सरकारों ने करवाया था कार्य
जानकारों की मानें तो उत्तराखंड राज्य बनने से पहले जब ये राज्य उत्तर प्रदेश का हिस्सा था. तब उत्तरप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री वीर बहादुर और हिमाचल प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अंतरराज्यीय सीमा में टोंस नदी पर बने मीनस पुल का संयुक्त रूप से लोकार्पण किया था.
पुल के एक छोर पर वीरबहादुर और दूसरे छोर पर वीरभद्र सिंह की लोकार्पण पट्टिका लगाई गई थी, जिसके बाद ये स्पष्ट हो गया था कि टोंस नदी के एक किनारे उत्तराखंड राज्य, जबकि दूसरे किनारे से हिमाचल प्रदेश की सीमा आरंभ होती है.