देहरादून: सचिव लोक निर्माण आरके सुधांशु ने रविवार को दिल्ली में निर्माणाधीन भवन उत्तराखंड निवास का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने परियोजना प्रबंधन को निर्देश दिये कि निर्माण कार्य निर्धारित मानक के अनुरूप गुणवत्तायुक्त और समय सीमा में पूरा किया जाए.
दिल्ली में निर्माणाधीन उत्तराखंड निवास के निरीक्षण के दौरान सचिव आरके सुधांशु ने कहा कि हर हाल इसका निर्माण कार्य दिसंबर 2021 तक पूरा हो जाना चाहिए. बता दें कि उत्तराखंड निवास का निर्माण कार्यदायी संस्था उत्तराखंड पेयजल निगम देहरादून द्वारा किया जा रहा है.