देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने अधिकारियों को जल्द से जल्द सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश (Instructions to make roads pothole free) दिए थे. इसके बावजूद अभी भी कई ऐसी सड़कें हैं, जिसमें गड्ढे भरने का काम पूरा नहीं हो पाया है. वहीं, राजधानी देहरादून में सड़कों की सबसे खराब हालात (Worst condition of roads in Dehradun) है, जिसे कुछ हद तक विभाग ने गड्ढा मुक्त करने में कामयाबी हासिल की है. वहीं, इस बीच सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए 5 नवंबर की डेडलाइन (November 5 deadline for road pothole free) दी गई है.
मानसून सीजन में उत्तराखंड की सड़कों की हालत खस्ता (Poor condition of roads in Uttarakhand) हो गई है, सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. देहरादून में भी सड़कों की हालात बेहद खराब दिखाई दे रही थी. जिसको लेकर बीजेपी विधायक खजान दास (BJP MLA Khajan Das) ने मुहिम छेड़ते हुए अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े कर दिए. इतना ही नहीं सड़कों पर आम लोगों की मुसीबतें भी दिनों दिन बढ़ती हुई दिखाई दे रही थी.