उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गड्ढा मुक्त सड़कों के लिए 5 नवंबर डेडलाइन, स्थलीय वेरिफिकेशन भी कराएगा महकमा - PWD gives deadline

सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बावजूद भी अभी तक प्रदेश की सड़के गड्ढा मुक्त नहीं हो पाई है. जिसको लेकर लोक निर्माण विभाग ने अधिकारियों को 5 नंवबर तक सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की डेडलाइन दी है. जिसके बाद सभी इंजीनियर न केवल सड़क निर्माण को लेकर सर्टिफिकेट विभाग में जमा करवाएंगे, बल्कि इन सड़कों को लेकर स्थलीय वेरिफिकेशन का भी काम करवाया जाएगा.

Etv Bharat
गड्ढा मुक्त सड़कों के लिए 5 नवंबर डेडलाइन

By

Published : Oct 30, 2022, 5:08 PM IST

Updated : Oct 30, 2022, 5:17 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने अधिकारियों को जल्द से जल्द सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश (Instructions to make roads pothole free) दिए थे. इसके बावजूद अभी भी कई ऐसी सड़कें हैं, जिसमें गड्ढे भरने का काम पूरा नहीं हो पाया है. वहीं, राजधानी देहरादून में सड़कों की सबसे खराब हालात (Worst condition of roads in Dehradun) है, जिसे कुछ हद तक विभाग ने गड्ढा मुक्त करने में कामयाबी हासिल की है. वहीं, इस बीच सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए 5 नवंबर की डेडलाइन (November 5 deadline for road pothole free) दी गई है.

मानसून सीजन में उत्तराखंड की सड़कों की हालत खस्ता (Poor condition of roads in Uttarakhand) हो गई है, सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. देहरादून में भी सड़कों की हालात बेहद खराब दिखाई दे रही थी. जिसको लेकर बीजेपी विधायक खजान दास (BJP MLA Khajan Das) ने मुहिम छेड़ते हुए अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े कर दिए. इतना ही नहीं सड़कों पर आम लोगों की मुसीबतें भी दिनों दिन बढ़ती हुई दिखाई दे रही थी.

गड्ढा मुक्त सड़कों के लिए 5 नवंबर डेडलाइन
ये भी पढ़ें: कोटद्वारः 10 दिन बाद भी नहीं हुई गजेंद्र के हत्यारों की गिरफ्तारी, परिजनों ने लगाया जाम

वही, प्रदेश की सड़कों की हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री धामी और मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए दिखाई दिए. इन दिनों देहरादून में स्मार्ट सिटी के कार्यों के प्रगति पर होने के चलते भी सड़क नहीं बन पा रही थी, लेकिन इन सभी समस्याओं को किनारे रखकर सड़कों के निर्माण पर सख्त निर्देश दिए गए. इसका असर भी अब दिखाई देने लगा है.

देहरादून की कई सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का काम तेजी से पूरा किया गया. इसके बावजूद अभी भी कई जगह ऐसी हैं, जहां पर सड़क बनना बाकी है. जिसको लेकर लोक निर्माण विभाग ने 5 नवंबर तक सभी सड़कों को बनाने की डेडलाइन तय कर दी है. जिसके बाद सभी इंजीनियर न केवल सड़क निर्माण को लेकर सर्टिफिकेट विभाग में जमा करवाएंगे, बल्कि इन सड़कों को लेकर स्थलीय वेरिफिकेशन का भी काम करवाया जाएगा.

Last Updated : Oct 30, 2022, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details