देहरादून:लोक निर्माण विभाग में कार्यरत विभागीय संविदा कनिष्ठ अभियंता कर्मचारी पिछले 47 दिनों से नियमितीकरण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. अभी तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है. जिसके चलते आज दो कर्मचारी परेड ग्राउंड के पास पानी की टंकी पर चढ़ गए. कर्मचारियों ने मांग पूरी नहीं होने तक नीचे न उतरने का निर्णय लिया है.
2017 में 5 साल की अवधि पूरी होने के बाद 38 कनिष्ठ अभियंताओं को नियमित कर चुके हैं, लेकिन अभी तक 304 कनिष्ठ अभियंताओं का नियमितीकरण नहीं हुआ है. आज केबिनेट बैठक में फैसला लिया गया है कि पीडब्ल्यूडी विभाग के संविदा कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने के लिए चयन प्रक्रिया अधिकृत की जाएगी.