देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन विपक्षी नेताओं ने सदन में कानून व्यवस्था सुधारने और अधूरे विकास कार्य को लेकर सरकार पर तीखे सवाल दागे. वहीं, दूसरी तरफ विधानसभा के बाहर भी राज्य सरकार को घेरते हुए भू- कानून और लोक निर्माण विभाग के बेलदार आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की मांग का मुद्दा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन वाला रहा.
इस दौरान विपक्ष ने राज्य में जल जंगल जमीन को संरक्षित करने के लिए हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर भू-कानून लागू करने की मांग की. वहीं दूसरी ओर लोक निर्माण विभाग में आउटसोर्सिंग बेलदार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव करने का प्रयास करते हुए ठेकेदारी प्रथा से मुक्त कर 1100 से अधिक कर्मियों को संविदा और उपनल के माध्यम से सेवायोजित करने की मांग दोहराई.
इससे पहले विधानसभा सत्र के पहले दिन सदन के बाहर सरकार को घेरने के प्रयास में सैंकड़ों पीडब्ल्यूडी के बेलदार कर्मचारी संघ ने धरना प्रदर्शन किया और विधानसभा कूच करने का प्रयास किया. हालांकि, इससे पहले ही रिस्पना चौक के पास लगी बेरिकेटिंग में भारी पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया. जिससे नाराज बेलदार कर्मचारी संघ के लोग सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर धरना देने के लिए बैठ गए.
प्रदर्शनकारियों ने कहा उनका पिछले 53 दिनों से आंदोलन जारी है. वहीं, धरना प्रदर्शन करते हुए लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज के आवास के बाहर भी धरना दे रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांग को मानना तो दूर उनकी पीड़ा को सुनने तक को राजी नहीं है.
बेलदार कर्मचारियों ने कहा जहां एक तरफ प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बड़े-बड़े दावे कर राज्य वासियों के हित में फैसले लेने की बात कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ लोक निर्माण विभाग के अंर्तगत विगत कई वर्षों से बेलदार कर्मचारी ठेकेदारी प्रथा से बंधुआ मजदूर की जिंदगी जीने को मजबूर हैं. सरकार से उनकी एक ही मांग है कि उन्हें भी ठेकेदारी प्रथा से मुक्त कर संविदा व उपनल के माध्यम से सेवायोजित किया जाए.