उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

100 साल पहले पुतली को ब्याह कर लाए थे गांव के तांत्रिक, आज भी जश्न मनाता है पूरा गांव - रास रंग

एक ऐसी ही परंपरा 100 साल बाद भी सागर के डूंगासरा गांव में आज भी जीवित है. जहां लोग दूसरे गांव से जीत कर लाई हुई पुतली की पारंपरिक पूजा करते हैं और इसके साथ ही हर साल भरता है 'पुतली का मेला.'

सागर

By

Published : Nov 12, 2019, 8:11 AM IST

सागर (मध्य प्रदेश): बुंदेलखंड पंचशील अपने रास रंग और अनोखी परंपरा और मेलों के लिए विश्व प्रसिद्ध है. यहां की अनोखी परंपराएं पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. एक ऐसी ही परंपरा 100 साल बाद भी सागर के डूंगासरा गांव में आज भी जीवित है. जहां लोग दूसरे गांव से जीत कर लाई हुई पुतली की पारंपरिक पूजा करते हैं और इसके साथ ही हर साल भरता है 'पुतली का मेला.'

सागर में पुतली मेले की अनोखी परंपरा

सागर से करीब 30 किलोमीटर दूर सानोधा थाना क्षेत्र के ग्राम डूंगासरा में हर साल पुतली का मेला आयोजित किया जाता है. जहां परंपरागत बाजार सजता है. दूरदराज के लोग इस मेले का लुत्फ उठाने आते हैं. जहां मेले में सांस्कृतिक उत्सव के रूप में ग्वाल नृत्य, मोनिया बरेदी नृत्य और राई नृत्य मेले में चार चांद लगा देता है.

मेले की कहानी-

यहां के स्थानीय लोगों के अनुसार करीब 100 साल पहले कुछ ग्रामीण और यहां के तांत्रिक एक दूसरे गांव भैंसवाही गए थे. जहां एक लकड़ी की पुतली रखकर मेला भरता था और उस मेले की शर्त ये थी कि यदि इस पुतली को किसी तांत्रिक ने तंत्र मंत्र से चला दिया और अपने फेरे लगवा दिए तो ये पुतली उसकी हो जाएगी. इस पुतली का उस गांव से ब्याह हो जाएगा और वो मेला उसी गांव में भरा जाने लगेगा. जिसके बाद डूंगासरा गांव के तांत्रिकों ने तंत्र मंत्र से उस पुतली को चला दिया और उसके साथ फेरे लेकर उसे ब्याह कर अपने गांव ले आए और पूरे गांव वालों ने अपने गांव की इस जीत का जश्न मेले के रूप में मनाया.

जिसके बाद से ही पिछले 100 सालों से ये पुतली का मेला इस गांव में लगता आ रहा है. यहां हर साल कई गांव से तांत्रिक आते हैं और इस पुतली को शर्त के अनुसार चलाने की कोशिश करते हैं, लेकिन आज तक फिर इसे कोई अपने साथ नहीं चला सका. तब से ही गांव हर साल उस जीत का जश्न मनाता चला रहा है. इस दिन गांव वाले ढोल-नगाड़े, मंजीरा, बांसुरी बजाकर नाच गाकर मेले का आनंद उठाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details