उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली की पुष्पा पासवान को बनाया गया उत्तराखंड महिला आयोग की उपाध्यक्ष

इससे पहले पुष्पा पासवान नगर पालिका गोपेश्वर से अध्यक्ष पद का चुनाव भी लड़ चुकी है. वह पिछले 24 सालों से बीजेपी में है.

Pushpa Paswan
पुष्पा पासवान

By

Published : Oct 20, 2020, 6:11 PM IST

चमोली: जनपद की वरिष्ठ भाजपा नेत्री पुष्पा पासवान को त्रिवेंद्र सरकार ने नवरात्रों में खास तोफहा दिया है. उन्हें उत्तराखंड महिला आयोग का उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री का पद) बनाया गया है. पासवान जल्द ही देहरादून पहुंचकर महिला आयोग कार्यालय में अपना कार्यभार ग्रहण करेंगी.

उत्तराखंड महिला आयोग की नवनियुक्त उपाध्यक्ष पुष्पा पासवान ने कहा कि वे पिछले 24 सालों से बीजेपी की सेवा कर रही है जिसका फल आज उन्हें मिला है. समय-समय पर पार्टी ने उन्हें सम्मान दिया है. साल 2018 में पासवान बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर चमोली जिले के सबसे बड़ी नगर पालिका गोपेश्वर से अध्यक्ष पद का चुनाव भी लड़ी थी. हालांकि, 284 मतों के मामूली अंतर से उनको हार का सामान करना पड़ा था.

पढ़ें-छात्रवृत्ति घोटाले मामले पर HC सख्त, सरकार से एक हफ्ते में मांगा जवाब

उन्होंने कहा कि वे हमेशा महिलाओं के अधिकार के लिए लड़ेंगी. महिला आयोग के उपाध्यक्ष का पद संभालने के बाद उनका सबसे पहले काम पहाड़ों से ह्यूमन ट्रैफिकिंग को रोकना होगा. पहाड़ों में अक्सर भोली-भाली लड़कियों को शादी का झांसा देकर मैदानी इलाकों में बेच दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details