देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस ने 53 प्रत्याशियों को जो पहली लिस्ट जारी की है, उसमें उत्तराखंड कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष और पूर्व सीएम हरीश रावत का नाम शामिल नहीं है. ऐसे में संशय बना हुआ है कि हरीश रावत उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 लड़ेंगे या नहीं है. वहीं इसको लेकर जब सीएम पुष्कर सिंह धामी से सवाल किया गया तो उन्होंने हरीश रावत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शायद इस बार वे चुनाव से दूर जा रहे हों. साथ ही उन्होंने कहा कि एक दो दिनों में बीजेपी अपनी दूसरी लिस्ट भी जारी करने वाली है.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरीश रावत पर तंज कसते हुए कहा कि हो सकता है कि कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में उन्होंने खुद अपना नाम न डलवाया हों, शायद वे चुनाव से दूर जा रहे हैं. वहीं बीजेपी के चुनावी तैयारियों को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पार्टी पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में 60 सीटें जीतकर आएंगी.