उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नए CM धामी ने शहीद राज्य आंदोलकारियों को किया नमन, जानिए क्या है ये प्रथा

उत्तराखंड के नव नियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद स्थल पहुंचकर शहीद हुए राज्य आंदोलकारियों को नमन कर श्रद्धांजलि दी.

pushkar singh dhami
पुष्कर सिंह धामी

By

Published : Jul 3, 2021, 7:19 PM IST

Updated : Jul 3, 2021, 7:35 PM IST

देहरादूनः प्रदेश के 11वीं मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी से नवाजे जाने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामीकचहरी परिसर स्थित शहीद स्थल पहुंचे. जहां उन्होंने प्रदेश के वीर शहीदों और उत्तराखंड राज्य आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारियों को नमन किया.

मुख्यमंत्री को शहीद स्थल पर पहुंचकर शहीदों को नमन करने की है प्रथा

बता दें कि उत्तराखंड राज्य गठन के बाद से ही यह प्रथा चली आ रही है कि जब भी कोई नया मुख्यमंत्री नियुक्त होता है, तो वह सबसे पहले शहीद स्थल पहुंच शहीदों को नमन जरूर करता है. इसी प्रथा को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शहीद स्थल पहुंचे. हालांकि, शहीद स्थल में वह ज्यादा लंबे समय तक के लिए नहीं रुके. शहीदों को नमन करने के तुरंत बाद ही मुख्यमंत्री शहीद स्थल से रवाना हो गए.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी, इस उम्र में मिली बड़ी जिम्मेदारी

गौर हो कि आज बीजेपी की विधानमंडल दल की बैठक में पुष्कर सिंह धामी का नाम मुख्यमंत्री के लिए सर्वसम्मति से चुना गया. रविवार यानी कल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से शाम 5:30 बजे पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे.

Last Updated : Jul 3, 2021, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details