देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कल कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. मंत्रिमंडल की बैठक कल शाम 4 बजे सचिवालय में होनी है. इस कैबिनेट बैठक में करीब एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है. मुख्य रूप से मंत्रिमंडल की बैठक में आगामी 22 अप्रैल से शुरू हो रहे चारधाम यात्रा की तैयारियों के संबंध में चर्चा की जा सकती है. साथ ही जोशीमठ आपदा प्रभावितों के भूमि मुआवजा को लेकर भी निर्णय लिया जा सकता है.
सीएम धामी की अध्यक्षता में होने जा रही यह कैबिनेट बैठक अप्रैल महीने की पहली कैबिनेट बैठक है. जिसके चलते यह मंत्रिमंडल की बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इस कैबिनेट की बैठक में जहां करीब 1 दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है, वहीं, सबसे महत्वपूर्ण यह है कि जोशीमठ आपदा प्रभावितों के लिए भूमि मुआवजा का निर्णय भी लिया जा सकता है. उम्मीद की जा रही है कि कल होने वाले मंत्रिमंडल की बैठक में आपदा प्रभावितों के लिए भूमि मुआवजा रेट निर्धारण कर दिया जाएगा.