उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कल होगी धामी कैबिनेट की बैठक, एक दर्जन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

कल उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक होगी. कैबिनेट बैठक में करीब एक दर्जन प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. कैबिनेट बैठक में चारधाम यात्रा को लेकर भी विस्तार से चर्चा हो सकती है.

Etv Bharat
कल होगी धामी कैबिनेट की बैठक

By

Published : Apr 17, 2023, 7:40 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कल कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. मंत्रिमंडल की बैठक कल शाम 4 बजे सचिवालय में होनी है. इस कैबिनेट बैठक में करीब एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है. मुख्य रूप से मंत्रिमंडल की बैठक में आगामी 22 अप्रैल से शुरू हो रहे चारधाम यात्रा की तैयारियों के संबंध में चर्चा की जा सकती है. साथ ही जोशीमठ आपदा प्रभावितों के भूमि मुआवजा को लेकर भी निर्णय लिया जा सकता है.

सीएम धामी की अध्यक्षता में होने जा रही यह कैबिनेट बैठक अप्रैल महीने की पहली कैबिनेट बैठक है. जिसके चलते यह मंत्रिमंडल की बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इस कैबिनेट की बैठक में जहां करीब 1 दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है, वहीं, सबसे महत्वपूर्ण यह है कि जोशीमठ आपदा प्रभावितों के लिए भूमि मुआवजा का निर्णय भी लिया जा सकता है. उम्मीद की जा रही है कि कल होने वाले मंत्रिमंडल की बैठक में आपदा प्रभावितों के लिए भूमि मुआवजा रेट निर्धारण कर दिया जाएगा.

पढे़ं-वक्फ बोर्ड की 'असीमित' शक्तियों पर ब्रेक संभव, उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य में भी 5344 संपत्तियां, जानें जानकार की राय

इसके अलावा, राशन कार्ड धारकों को 50 फ़ीसदी सब्सिडी पर चीनी और नमक देने का प्रस्ताव, इसी साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इनवेस्टर्स समिट पर चर्चा, स्थापना विकास बोर्ड का प्रस्ताव, नीति आयोग की तरह निजी सेतु एजेंसी पर निर्णय, निगरानी एवं मूल्यांकन नीति के प्रस्ताव पर चर्चा के साथ ही कई विभागों की संशोधित नियमावली पर भी मंत्रिमंडल मुहर लगा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details